ETV Bharat / state

चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस प्रशासन पर फूटा गुस्सा, नशे की ओवरडोज से हुई थी युवक की मौत - ANNI PEOPLE PROTEST AGAINST DRUGS

कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र में चिट्टे के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतर कर जन आक्रोश रैली की और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

Kullu Drug Overdose Death Case
नशे के खिलाफ आनी में जन आक्रोश रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 7:46 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 8:36 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ गया है. जिसकी चपेट में आकर कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं. खासकर चिट्टे के बढ़ते प्रचलन ने कई माताओं से उनके लाल छीन लिए हैं. कुल्लू जिले की आनी विधानसभा में भी चिट्टे की ओवरडोज से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके चलते आनी विधानसभा में सैकड़ों लोग शुक्रवार को चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर उतरे. लोगों ने आनी में बढ़ रहे चिट्टे जैसे नशे के प्रचलन और बीते मंगलवार (27 जनवरी) को चिट्टे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली.

पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

इस दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र में लुहरी बाजार पूरी तरह से बंद रहा. एंबुलेंस और आपात सेवाओं में चल रही गाड़ियों को छोड़कर करीब 3 घंटे के लिए सैंज-आनी-ओट नेशनल हाईवे-305 को भी बंद रखा गया. लुहरी में सर्वदलीय जन आक्रोश रैली के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस आक्रोश रैली में मृतक युवक के परिजन, क्षेत्र की जनता, महिला मंडल, युवक मंडल, व्यापार मंडल लुहरी समेत आसपास के शिमला और मंडी जिले की पंचायतों के भी सैकड़ों लोग शामिल हुए और नशा तस्करों के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने लुहरी से आनी, निथर, दलाश समेत अन्य क्षेत्रों में चिट्टा पहुंचा रहे नशा तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.

'नशे के खिलाफ नई क्रांति का आगाज'

लुहरी में इस जन आक्रोश रैली का नेतृत्व बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने किया. रैली में शामिल सभी लोग लुहरी चौक पर इकट्ठा हुए और नशा तस्करों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस रैली को संबोधित कहते हुए बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा, "दुख की बात है कि हमारे क्षेत्र के एक 24 वर्षीय युवक ने चिट्टे की ओवरडोज के कारण अपनी जिंदगी गवाई है और आज लुहरी में हम सभी ने इकट्ठा होकर नशे के खिलाफ एक नई क्रांति का आगाज कर दिया है."

'शराब के केज दर्ज करने में जुटी पुलिस'

वहीं, इस जनाक्रोश रैली में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक लोकेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में रैली में मौजूद महिला मंडलों से केवल सफाई अभियानों या लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बजाय नशे जैसी बुराइयों से लड़ने के लिए आगे आने की अपील की है. विधायक लोकेंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, "आनी विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर सरेआम चिट्टा बेचा और खरीदा जा रहा है. जिन जगहों का कई बार मैंने अपने भाषणों में जिक्र भी किया है, लेकिन अफसोस कि पुलिस एक पेटी शराब और 5 बोतल शराब के मामले दर्ज करने में जुटी हुई है. जो कि चिंताजनक है."

Kullu Drug Overdose Death Case
पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूटा आनी के लोगों का गुस्सा (ETV Bharat)

विधायक ने दिया लोगों को आश्वासन

विधायक लोकेंद्र कुमार ने अपने संबोधन के दौरान जनता को आश्वस्त किया कि चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के तस्करों से आधा ग्राम चिट्टा बरामद होने पर भी गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को लेकर कानून बनाया जाए, इसके लिए विधायक प्राथमिकता समेत हर बैठक और हर सत्र में आवाज उठाई जाएगी. जबकि कामरेड नेता एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा भी इस जन आक्रोश रैली में शामिल हुए और प्रदेश सरकार को चेताया कि लुहरी, जगतखाना, सुन्नी आदि हर जगह, जहां पर भी दो जिलों का जंक्शन या संगम है, वहां पर नशा ज्यादा है. ऐसे में इन जगहों पर मुस्तैदी बढ़ाई जाए.

अभिभावकों से अपील

वहीं, इसके अलावा इस जन आक्रोश रैली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के पूर्व महासचिव सतपाल ठाकुर, सीटू नेता पदम प्रभाकर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे और नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान अध्यापक सुरेंद्र वर्मा ने रैली में मौजूद अभिभावकों से कहा, "आज अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दूर-दराज तक ला रहे हैं, खुद भा साथ हैं, लेकिन बच्चों की गतिविधियों पर उनकी कोई नजर नहीं है. जो बच्चों के बिगड़ने की सबसे बड़ी वजह है."

नशा तस्कर की संपत्ति अटैच

वहीं, डीएसपी आनी चन्द्रशेखर कायथ ने बताया, "आनी पुलिस ने नशे के सप्लायर लुहरी निवासी गुड्डू राम पुत्र मस्त राम को गिरफ्तार कर लिया है और वो 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर है. गुड्डू राम की 83 लाख रुपयों की संपत्ति पहले ही एक मामले में अटैच की जा चुकी है."

क्या है मामला?

दरअसल आनी विधानसभा क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई. युवक की मां ने मृतक युवक के दोस्तों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. मृतक की मां का कहना था कि युवक के दोस्तों की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में नशा तस्कर गुड्डू राम समेत मृतक युवक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. गुड्डू राम को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जबकि दो अन्य युवकों को जमानत मिल गई है.

ये भी पढ़ें: नशे की ओवरडोज से हुई मौत मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, मृतक की मां ने दर्ज कराई थी शिकायत

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत, मां ने दोस्तों पर लगाया आरोप

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ गया है. जिसकी चपेट में आकर कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं. खासकर चिट्टे के बढ़ते प्रचलन ने कई माताओं से उनके लाल छीन लिए हैं. कुल्लू जिले की आनी विधानसभा में भी चिट्टे की ओवरडोज से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके चलते आनी विधानसभा में सैकड़ों लोग शुक्रवार को चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर उतरे. लोगों ने आनी में बढ़ रहे चिट्टे जैसे नशे के प्रचलन और बीते मंगलवार (27 जनवरी) को चिट्टे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली.

पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

इस दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र में लुहरी बाजार पूरी तरह से बंद रहा. एंबुलेंस और आपात सेवाओं में चल रही गाड़ियों को छोड़कर करीब 3 घंटे के लिए सैंज-आनी-ओट नेशनल हाईवे-305 को भी बंद रखा गया. लुहरी में सर्वदलीय जन आक्रोश रैली के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस आक्रोश रैली में मृतक युवक के परिजन, क्षेत्र की जनता, महिला मंडल, युवक मंडल, व्यापार मंडल लुहरी समेत आसपास के शिमला और मंडी जिले की पंचायतों के भी सैकड़ों लोग शामिल हुए और नशा तस्करों के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने लुहरी से आनी, निथर, दलाश समेत अन्य क्षेत्रों में चिट्टा पहुंचा रहे नशा तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.

'नशे के खिलाफ नई क्रांति का आगाज'

लुहरी में इस जन आक्रोश रैली का नेतृत्व बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने किया. रैली में शामिल सभी लोग लुहरी चौक पर इकट्ठा हुए और नशा तस्करों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस रैली को संबोधित कहते हुए बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा, "दुख की बात है कि हमारे क्षेत्र के एक 24 वर्षीय युवक ने चिट्टे की ओवरडोज के कारण अपनी जिंदगी गवाई है और आज लुहरी में हम सभी ने इकट्ठा होकर नशे के खिलाफ एक नई क्रांति का आगाज कर दिया है."

'शराब के केज दर्ज करने में जुटी पुलिस'

वहीं, इस जनाक्रोश रैली में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक लोकेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में रैली में मौजूद महिला मंडलों से केवल सफाई अभियानों या लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बजाय नशे जैसी बुराइयों से लड़ने के लिए आगे आने की अपील की है. विधायक लोकेंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, "आनी विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर सरेआम चिट्टा बेचा और खरीदा जा रहा है. जिन जगहों का कई बार मैंने अपने भाषणों में जिक्र भी किया है, लेकिन अफसोस कि पुलिस एक पेटी शराब और 5 बोतल शराब के मामले दर्ज करने में जुटी हुई है. जो कि चिंताजनक है."

Kullu Drug Overdose Death Case
पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूटा आनी के लोगों का गुस्सा (ETV Bharat)

विधायक ने दिया लोगों को आश्वासन

विधायक लोकेंद्र कुमार ने अपने संबोधन के दौरान जनता को आश्वस्त किया कि चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के तस्करों से आधा ग्राम चिट्टा बरामद होने पर भी गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को लेकर कानून बनाया जाए, इसके लिए विधायक प्राथमिकता समेत हर बैठक और हर सत्र में आवाज उठाई जाएगी. जबकि कामरेड नेता एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा भी इस जन आक्रोश रैली में शामिल हुए और प्रदेश सरकार को चेताया कि लुहरी, जगतखाना, सुन्नी आदि हर जगह, जहां पर भी दो जिलों का जंक्शन या संगम है, वहां पर नशा ज्यादा है. ऐसे में इन जगहों पर मुस्तैदी बढ़ाई जाए.

अभिभावकों से अपील

वहीं, इसके अलावा इस जन आक्रोश रैली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के पूर्व महासचिव सतपाल ठाकुर, सीटू नेता पदम प्रभाकर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे और नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान अध्यापक सुरेंद्र वर्मा ने रैली में मौजूद अभिभावकों से कहा, "आज अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दूर-दराज तक ला रहे हैं, खुद भा साथ हैं, लेकिन बच्चों की गतिविधियों पर उनकी कोई नजर नहीं है. जो बच्चों के बिगड़ने की सबसे बड़ी वजह है."

नशा तस्कर की संपत्ति अटैच

वहीं, डीएसपी आनी चन्द्रशेखर कायथ ने बताया, "आनी पुलिस ने नशे के सप्लायर लुहरी निवासी गुड्डू राम पुत्र मस्त राम को गिरफ्तार कर लिया है और वो 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर है. गुड्डू राम की 83 लाख रुपयों की संपत्ति पहले ही एक मामले में अटैच की जा चुकी है."

क्या है मामला?

दरअसल आनी विधानसभा क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई. युवक की मां ने मृतक युवक के दोस्तों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. मृतक की मां का कहना था कि युवक के दोस्तों की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में नशा तस्कर गुड्डू राम समेत मृतक युवक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. गुड्डू राम को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जबकि दो अन्य युवकों को जमानत मिल गई है.

ये भी पढ़ें: नशे की ओवरडोज से हुई मौत मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, मृतक की मां ने दर्ज कराई थी शिकायत

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत, मां ने दोस्तों पर लगाया आरोप

Last Updated : Feb 1, 2025, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.