ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर फिर टूटी OHE लाइन, रेल यातायात हुआ घंटों ठप - Rail Traffic Disrupted in Rajasthan

Rail Traffic Disrupted in Rajasthan, दिल्ली से मुंबई रेलवे ट्रैक पर बूंदी जिले की सीमा में अरनेठा और केशोरायपाटन रेलवे स्टेशन के बीच में यह घटना हुई, जिसके बाद रेलवे ट्रैक जाम हो गया है. यह घटना भी 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के पैंटोग्राफ से हुई है. इसके बाद पैंटोग्राफ भी टूट गया.

Kota Junction
कोटा जंक्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 7:51 AM IST

Updated : Feb 24, 2024, 10:06 AM IST

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर एक बार फिर पर ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटीलेवर (OHE) लाइन टूटने का मामला सामने आया है, जिसके चलते रेलवे यातायात अप लाइन पर करीब 4 घंटे तक बाधित रहा. दिल्ली से मुंबई रेलवे ट्रैक पर बूंदी जिले की सीमा में अरनेठा और केशोरायपाटन रेलवे स्टेशन के बीच में यह घटना हुई, जिसके बाद रेलवे ट्रैक जाम हो गया है. यह घटना भी 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के पैंटोग्राफ से हुई है. इसके बाद पैंटोग्राफ भी टूट गया. यह ट्रेन भी घटनास्थल पर ही थम गई.

उसके पीछे चल रही कई ट्रेनें अपने स्टेशनों पर ही खड़ी रह गई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए रेलवे से घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने की शिकायत भी की है. इनमें से अधिकांश रेलगाड़ियां सवाई माधोपुर और कोटा के बीच में रोकी गईं. कुछ रेलगाड़ियों को स्टेशन पर रोका गया, जबकि कुछ सुनसान जगह पर रोक दिया गया, जिसके चलते यात्री परेशान होते रहे. साथ ही रेलवे के कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया सिस्टम के जरिए ट्रेनों के संचालन अचानक से विरुद्ध होने की जानकारी जताते रहे. यह रात 9 बजे के आसपास की घटना है, जिसे करीब 1 बजे दुरुस्त किया गया.

पढ़ें : जब बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर गूंजे जय श्री राम के जयकारे...

हालांकि, स्पीच दयोदय एक्सप्रेस को डीजल इंजन के जरिए कोटा जंक्शन पर लाया गया, जिसके बाद से इस पर से ट्रैफिक निकलना शुरू हुआ है. हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों को डाउन ट्रैक से भी निकाला गया है. इसके चलते डाउनट्रेक वाली कई रेल गाड़ियां भी देरी से चली हैं. रेलवे के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के अनुसार ट्रेन के देरी होने के कारण ओएचई लाइन टूटने का है. यह अरनेठा से केशोरायपाटन स्टेशन के बीच में हुई है. इसे दुरुस्त करवाया गया है, जिसके लिए टावर वैगन मौके पर भेजी गई थी और उच्च अधिकारी भी पहुंचे थे। इस लाइन पर रेल संचालन भी शुरू हो गया है. इस संबंध में जांच भी करवाई जा रही है कि यह घटना क्यों हुई है.

इन ट्रेनों का संचालन हुआ है अवरुद्ध :

  1. 12952 तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी कोटा 3 घंटे देरी से पहुंची.
  2. 12974 जयपुर इंदौर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से कोटा जंक्शन पर पहुंची.
  3. 12963 मेवाड़ एक्सप्रेस की 2 घंटे देरी से कोटा जंक्शन पर पहुंची.
  4. 12980 जयपुर बांद्रा एक्सप्रेस 2 घंटे दिल्ली से हुई है.
  5. 12926 पश्चिम एक्सप्रेस करीब 3 घंटे 30 मिनट देरी से पहुंची.
  6. 12910 गरीब रथ एक्सप्रेस भी 2 घंटे देरी से पहुंची है.
  7. 12968 जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस करीब 2:45 घंटे देरी से कोटा पहुंची.
  8. 12954 अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस भी 3 घंटे दिल्ली से कोटा पहुंची.
  9. 14813 जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस की 3 घंटे 40 मिनट देरी से कोटा पहुंची है.

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर एक बार फिर पर ओवरहेड इक्विपमेंट कैंटीलेवर (OHE) लाइन टूटने का मामला सामने आया है, जिसके चलते रेलवे यातायात अप लाइन पर करीब 4 घंटे तक बाधित रहा. दिल्ली से मुंबई रेलवे ट्रैक पर बूंदी जिले की सीमा में अरनेठा और केशोरायपाटन रेलवे स्टेशन के बीच में यह घटना हुई, जिसके बाद रेलवे ट्रैक जाम हो गया है. यह घटना भी 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के पैंटोग्राफ से हुई है. इसके बाद पैंटोग्राफ भी टूट गया. यह ट्रेन भी घटनास्थल पर ही थम गई.

उसके पीछे चल रही कई ट्रेनें अपने स्टेशनों पर ही खड़ी रह गई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए रेलवे से घंटे तक ट्रेन खड़ी रहने की शिकायत भी की है. इनमें से अधिकांश रेलगाड़ियां सवाई माधोपुर और कोटा के बीच में रोकी गईं. कुछ रेलगाड़ियों को स्टेशन पर रोका गया, जबकि कुछ सुनसान जगह पर रोक दिया गया, जिसके चलते यात्री परेशान होते रहे. साथ ही रेलवे के कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया सिस्टम के जरिए ट्रेनों के संचालन अचानक से विरुद्ध होने की जानकारी जताते रहे. यह रात 9 बजे के आसपास की घटना है, जिसे करीब 1 बजे दुरुस्त किया गया.

पढ़ें : जब बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर गूंजे जय श्री राम के जयकारे...

हालांकि, स्पीच दयोदय एक्सप्रेस को डीजल इंजन के जरिए कोटा जंक्शन पर लाया गया, जिसके बाद से इस पर से ट्रैफिक निकलना शुरू हुआ है. हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों को डाउन ट्रैक से भी निकाला गया है. इसके चलते डाउनट्रेक वाली कई रेल गाड़ियां भी देरी से चली हैं. रेलवे के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय के अनुसार ट्रेन के देरी होने के कारण ओएचई लाइन टूटने का है. यह अरनेठा से केशोरायपाटन स्टेशन के बीच में हुई है. इसे दुरुस्त करवाया गया है, जिसके लिए टावर वैगन मौके पर भेजी गई थी और उच्च अधिकारी भी पहुंचे थे। इस लाइन पर रेल संचालन भी शुरू हो गया है. इस संबंध में जांच भी करवाई जा रही है कि यह घटना क्यों हुई है.

इन ट्रेनों का संचालन हुआ है अवरुद्ध :

  1. 12952 तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी कोटा 3 घंटे देरी से पहुंची.
  2. 12974 जयपुर इंदौर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से कोटा जंक्शन पर पहुंची.
  3. 12963 मेवाड़ एक्सप्रेस की 2 घंटे देरी से कोटा जंक्शन पर पहुंची.
  4. 12980 जयपुर बांद्रा एक्सप्रेस 2 घंटे दिल्ली से हुई है.
  5. 12926 पश्चिम एक्सप्रेस करीब 3 घंटे 30 मिनट देरी से पहुंची.
  6. 12910 गरीब रथ एक्सप्रेस भी 2 घंटे देरी से पहुंची है.
  7. 12968 जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस करीब 2:45 घंटे देरी से कोटा पहुंची.
  8. 12954 अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस भी 3 घंटे दिल्ली से कोटा पहुंची.
  9. 14813 जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस की 3 घंटे 40 मिनट देरी से कोटा पहुंची है.
Last Updated : Feb 24, 2024, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.