खंडवा. लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और अंतिम चरण के साथ आज मध्यप्रदेश की 29 में से बची हुई 8 सीटों पर वोटिंग हुई. प्रदेश की जिन 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए उनमें खंडवा भी शामिल है. खंडवा के साथ-साथ इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार और खरगौन में भी मतदान हुआ. बात करें खंडवा की तो इस सीट पर कास्ट फैक्टर जमकर हावी रहता है.
खंडवा में अबतक क्या हुआ?
- खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान
- खंडवा में लोकसभा सीट पर दोपहर 5 बजे तक 68.21 प्रतिशत मतदान.
- खंडवा लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 59.87 प्रतिशत मतदान.
- खंडवा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 48.15 प्रतिशत मतदान.
- खंडवा लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 31.84 प्रतिशत मतदान.
- खंडवा में सुबह 9 बजे तक 14.68 प्रतिशत मतदान.
- भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने धर्मपत्नी जयश्री पाटिल के साथ किया मतदान.
इनके बीच है मुख्य मुकाबला
खंडवा संसदीय सीट पर भाजपा सांसद रहे ज्ञानेश्वर पाटिल का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल से है. खंडवा सीट का विस्तार चार जिलों तक होने के कारण यहां चुनाव प्रचार करना किसी चुनौती से कम नहीं रहा है. दोनों ही प्रत्याशियों को यहां गांव-गांव तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी है.
ऐसे हैं इस सीट के जातिगत समीकरण
खंडवा संसदीय सीट पर जातिगत फैक्टर का काफी असर देखने मिलता है. यहां के बुरहानपुर जिले में मुस्लिम और आदिवासी मतदाताओं के साथ-साथ मराठी और गुर्जर वोटर्स का खास प्रभाव है. बीजेपी ने यहां भी वोटर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, वहीं कांग्रेस का कोई बड़ा नेता इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचा.
हावी रहेगा मोदी फैक्टर
भले ही इस सीट पर जातिगत फैक्टर का काफी असर देखने मिलता है लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यहां भी मोदी की गारंटी हावी रहेगी. दरअसल, बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास के दम पर यहां बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस यहां भी किसी भी मुद्दे को भुनाने में नाकाम साबित हुई है.