ETV Bharat / state

कानपुर में गंगा पर दो नए पुल बनेंगे; लखनऊ-अलीगढ़ से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, रिंग रोड से सुधरेगा ट्रैफिक - NEW BRIDGES BUILT ON GANGA KANPUR

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कानपुर में गंगा नदी पर दो नए पुल बनाएगा. इससे लखनऊ और अलीगढ़ से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी.

कानपुर पुल
कानपुर पुल (Photo Credit : Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 11:28 AM IST

कानपुर: गंगा नदी पर दो नए पुल बनाए जाएंगे. इससे आने वाले समय में शहर की कनेक्टिविटी लखनऊ और अलीगढ़ से बढ़ जाएगी. शासन ने पुल निर्माण के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है. जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इन पुलों का निर्माण शुरू कर देगा.

एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि दोनों पुलों की डिजाइन तैयार कर ली गई है. एक पुल बिठूर से गुजरेगा. वहीं, दूसरा ब्रिज चकेरी एयरपोर्ट के पीछे से निकलने वाले रिंग रोड को कनेक्ट करेगा. दोनों ही पुल 6-6 लेन के होंगे.

2027 तक तैयार होंगे दोनों नए ब्रिज: गंगा नदी पर पहले से 4 पुल बने हैं, जिससे आवाजाही होती है. इन दो पुलों के निर्माण से अब शहर में ब्रिज की संख्या 6 हो जाएगी. शुक्लागंज में गंगा नदी पर बना पुराना पुल तीन महीने पहले ही गिर चुका है. वहां नया पुल बनवाया गया है, जिससे आवाजाही होती है. अधिकारियों की मानें तो साल 2027 तक दोनों नए पुलों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

शहर के चारों तरफ 93 किमी का रिंग रोड: कानपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और दूसरे शहरों के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिंग रोड की प्लानिंग की गई है. जानकारी के मुताबिक शहर के चारों तरफ 93 किलोमीटर रिंग रोड बनाई जाएगी. यह दोनों नए पुल भी इसी रिंग रोड से कनेक्ट किए जाएंगे.


लखनऊ-अलीगढ़ की दूरी होगी कम: अफसरों की मानें तो गंगा नदी पर बनने वाले दोनों पुलों के निर्माण से कानपुर और लखनऊ शहरों की दूरी कम हो जाएगी. चकेरी एयरपोर्ट के पीछे वाले पुल से कानपुर, प्रयागराज और दिल्ली जाने वाले वाहनों को सीधा रास्ता मिलेगा. अलीगढ़ की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

वहीं, दूसरे पुल से लखनऊ की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि दोनों पुल बन जाने के बाद कानपुर से लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, दिल्ली और आगरा जैसे शहर सीधे जुड़ जाएंगे.


कानपुर-लखनऊ के बीच 4 पुलों से कनेक्टिविटी: एनएचएआई के सीनियर अफसरों ने बताया मौजूदा समय में कानपुर से लखनऊ के बीच की कनेक्टिविटी 4 पुलों से है. कानपुर को लखनऊ और उन्नाव रोड से जोड़ते हुए कुल चार पुल हैं. इनमें जाजमऊ में नया व पुराना गंगा पुल, शुक्लागंज में नया गंगापुल, गंगा बैराज पर चौथा पुल है.

इतना ही नहीं शहर में ट्रांस गंगा सिटी से रानीघाट और धोबीघाट को जोड़ने वाला 5वां पुल भी बनाया जाना है. इसके लिए यूपीएसआईडीसी ने कवायद तेज कर दी है. यूपीएसआईडीसी ने निर्माण एजेंसी के लिए सेतु निगम को जिम्मेदारी सौंपी है.


इन दो पुलों का होगा निर्माण

  • बिठूर की तरफ का पुल 3.3 किमी लंबा होगा.
  • चकेरी एयरपोर्ट के पीछे पुल 1.1 किमी लंबा होगा.


जल्द शुरू होगा पुलों का निर्माण: एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि कानपुर में गंगा नदी पर बहुत जल्द दो नए पुलों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. शासन से परमिशन मिल चुकी है. एक पुल बिठूर में तो दूसरा पुल चकेरी एयरपोर्ट के पीछे बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Bihar Bridge Collapse Update: तेजस्वी यादव ने की हाई लेवल मीटिंग, BJP ने मांगा CM नीतीश का इस्तीफा - नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग

कानपुर: गंगा नदी पर दो नए पुल बनाए जाएंगे. इससे आने वाले समय में शहर की कनेक्टिविटी लखनऊ और अलीगढ़ से बढ़ जाएगी. शासन ने पुल निर्माण के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है. जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इन पुलों का निर्माण शुरू कर देगा.

एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि दोनों पुलों की डिजाइन तैयार कर ली गई है. एक पुल बिठूर से गुजरेगा. वहीं, दूसरा ब्रिज चकेरी एयरपोर्ट के पीछे से निकलने वाले रिंग रोड को कनेक्ट करेगा. दोनों ही पुल 6-6 लेन के होंगे.

2027 तक तैयार होंगे दोनों नए ब्रिज: गंगा नदी पर पहले से 4 पुल बने हैं, जिससे आवाजाही होती है. इन दो पुलों के निर्माण से अब शहर में ब्रिज की संख्या 6 हो जाएगी. शुक्लागंज में गंगा नदी पर बना पुराना पुल तीन महीने पहले ही गिर चुका है. वहां नया पुल बनवाया गया है, जिससे आवाजाही होती है. अधिकारियों की मानें तो साल 2027 तक दोनों नए पुलों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

शहर के चारों तरफ 93 किमी का रिंग रोड: कानपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और दूसरे शहरों के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिंग रोड की प्लानिंग की गई है. जानकारी के मुताबिक शहर के चारों तरफ 93 किलोमीटर रिंग रोड बनाई जाएगी. यह दोनों नए पुल भी इसी रिंग रोड से कनेक्ट किए जाएंगे.


लखनऊ-अलीगढ़ की दूरी होगी कम: अफसरों की मानें तो गंगा नदी पर बनने वाले दोनों पुलों के निर्माण से कानपुर और लखनऊ शहरों की दूरी कम हो जाएगी. चकेरी एयरपोर्ट के पीछे वाले पुल से कानपुर, प्रयागराज और दिल्ली जाने वाले वाहनों को सीधा रास्ता मिलेगा. अलीगढ़ की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

वहीं, दूसरे पुल से लखनऊ की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि दोनों पुल बन जाने के बाद कानपुर से लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, दिल्ली और आगरा जैसे शहर सीधे जुड़ जाएंगे.


कानपुर-लखनऊ के बीच 4 पुलों से कनेक्टिविटी: एनएचएआई के सीनियर अफसरों ने बताया मौजूदा समय में कानपुर से लखनऊ के बीच की कनेक्टिविटी 4 पुलों से है. कानपुर को लखनऊ और उन्नाव रोड से जोड़ते हुए कुल चार पुल हैं. इनमें जाजमऊ में नया व पुराना गंगा पुल, शुक्लागंज में नया गंगापुल, गंगा बैराज पर चौथा पुल है.

इतना ही नहीं शहर में ट्रांस गंगा सिटी से रानीघाट और धोबीघाट को जोड़ने वाला 5वां पुल भी बनाया जाना है. इसके लिए यूपीएसआईडीसी ने कवायद तेज कर दी है. यूपीएसआईडीसी ने निर्माण एजेंसी के लिए सेतु निगम को जिम्मेदारी सौंपी है.


इन दो पुलों का होगा निर्माण

  • बिठूर की तरफ का पुल 3.3 किमी लंबा होगा.
  • चकेरी एयरपोर्ट के पीछे पुल 1.1 किमी लंबा होगा.


जल्द शुरू होगा पुलों का निर्माण: एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि कानपुर में गंगा नदी पर बहुत जल्द दो नए पुलों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. शासन से परमिशन मिल चुकी है. एक पुल बिठूर में तो दूसरा पुल चकेरी एयरपोर्ट के पीछे बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Bihar Bridge Collapse Update: तेजस्वी यादव ने की हाई लेवल मीटिंग, BJP ने मांगा CM नीतीश का इस्तीफा - नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.