ETV Bharat / state

मंत्रियों के सामने ही JDU कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूंसे, चुनाव जीतने का मंत्र देने पहुंचे थे 'नेताजी' - JDU MEETING IN MOTIHARI

मोतिहारी में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन था. मंच पर मंत्री-नेता मौजदू थे. इसी दौरान मंच पर कार्यकर्ताओं के बीच ही लात घूंसे चलने लगे.

JDU meeting in Motihari
जदयू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने के लक्ष्य तय किया है. इसके लिए उन्होंने जदयू का जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन करने के लिए सात टीम बनायी. इस टीम में कुल 63 नेताओं को शामिल किया गया. 24 नवंबर से जदयू का महाअभियान शुरू है. इसी क्रम में मंत्री अशोक चौधरी के नेतृत्व में पूर्वी चंपारण जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 15 दिसंबर को किया गया था. इस कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये.

क्या है घटना: पूर्वी चंपारण जिला जनता यू के जिला सम्मेलन में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के अलावा विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार, विधान पार्षद संजय सिंह पहुंचे थे. कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भाषण समाप्त करके पोडियम से अपनी सीट की तरफ जाने लगे. उसी समय दर्शक दीर्घा से एक व्यक्ति कुर्सी पर खड़ा होकर शोर मचाने लगा. कार्यक्रम के समाप्ति पर मंच पर ही कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. आपस में जमकर हाथापाई भी हुई है.

मोतिहारी में जदयू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट. (ETV Bharat)

क्या कहा जिलाध्यक्ष नेः ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार व विधान पार्षद संजय सिंह के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान भगदड़ मच गयी. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान ही सभी वरिष्ठ नेता चले गये. पार्टी में गुटबाजी का परिणाम भी बताया जा रहा है. कार्यक्रम में मारपीट होने के सवाल पर जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा- "कोई मारपीट नहीं हुई है. मंच पर भीड़ हो गयी थी, इसलिए थोड़ी अफरातफरी मची थी."

घटना का कारणः जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के सामने ही मंच पर लात-घूसे चलने की खबर ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. हालांकि पार्टी की ओर से मारपीट नहीं होने की बात कही जा रही है, लेकिन वीडियो में मारपीट होते दिख रहा है. पार्टी के कुछ नेताओं का कहना था कि अशोक चौधरी को सम्मानित किया जा रहा था. कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ गयी थी. इस दौरान जिलाध्यक्ष के पुत्र ने एक कार्यकर्ता को मंच से उतारना चाहा, जिसपर बात बढ़ गई. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मंत्रियो के सामने ही मारपीट होने लगी.

इसे भी पढ़ेंः 'एसपी दबंगों संग दारू पीता है, IAS-IPS सुनता नहीं' जेडीयू सम्मेलन में बोले गोपाल मंडल

इसे भी पढ़ेंः JDU जिला स्तरीय सम्मेलन वाली टीम में विजेंद्र यादव और महेश्वर हजारी को मिली जगह, ललन सिंह अब भी बाहर...क्या है माजरा?

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने के लक्ष्य तय किया है. इसके लिए उन्होंने जदयू का जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन करने के लिए सात टीम बनायी. इस टीम में कुल 63 नेताओं को शामिल किया गया. 24 नवंबर से जदयू का महाअभियान शुरू है. इसी क्रम में मंत्री अशोक चौधरी के नेतृत्व में पूर्वी चंपारण जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 15 दिसंबर को किया गया था. इस कार्यक्रम में जदयू कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये.

क्या है घटना: पूर्वी चंपारण जिला जनता यू के जिला सम्मेलन में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के अलावा विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार, विधान पार्षद संजय सिंह पहुंचे थे. कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भाषण समाप्त करके पोडियम से अपनी सीट की तरफ जाने लगे. उसी समय दर्शक दीर्घा से एक व्यक्ति कुर्सी पर खड़ा होकर शोर मचाने लगा. कार्यक्रम के समाप्ति पर मंच पर ही कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. आपस में जमकर हाथापाई भी हुई है.

मोतिहारी में जदयू कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट. (ETV Bharat)

क्या कहा जिलाध्यक्ष नेः ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार व विधान पार्षद संजय सिंह के सामने ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान भगदड़ मच गयी. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान ही सभी वरिष्ठ नेता चले गये. पार्टी में गुटबाजी का परिणाम भी बताया जा रहा है. कार्यक्रम में मारपीट होने के सवाल पर जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा- "कोई मारपीट नहीं हुई है. मंच पर भीड़ हो गयी थी, इसलिए थोड़ी अफरातफरी मची थी."

घटना का कारणः जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के सामने ही मंच पर लात-घूसे चलने की खबर ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. हालांकि पार्टी की ओर से मारपीट नहीं होने की बात कही जा रही है, लेकिन वीडियो में मारपीट होते दिख रहा है. पार्टी के कुछ नेताओं का कहना था कि अशोक चौधरी को सम्मानित किया जा रहा था. कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ गयी थी. इस दौरान जिलाध्यक्ष के पुत्र ने एक कार्यकर्ता को मंच से उतारना चाहा, जिसपर बात बढ़ गई. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मंत्रियो के सामने ही मारपीट होने लगी.

इसे भी पढ़ेंः 'एसपी दबंगों संग दारू पीता है, IAS-IPS सुनता नहीं' जेडीयू सम्मेलन में बोले गोपाल मंडल

इसे भी पढ़ेंः JDU जिला स्तरीय सम्मेलन वाली टीम में विजेंद्र यादव और महेश्वर हजारी को मिली जगह, ललन सिंह अब भी बाहर...क्या है माजरा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.