पटना: सियासी दंगल में हर पार्टी एक दूसरे से अव्वल रहना चाहती है. हर समीकरण को देखकर प्रत्याशी मैदान में उतारे जा रहे हैं. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों को सभी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार भी नहीं मिले हैं. दलों को मंथन करना पड़ रहा है. दिल्ली में आयोजित रैली को लेकर जनक राम ने कहा कि रैली से महागठबंधन को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता उन्हें पहले ही खारिज कर चुकी है.
महागठबंधन को नहीं मिल रहा कैंडिडेट: लोकसभा चुनाव को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने रणनीतियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. एनडीए ने सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन महागठबंधन की ओर से अब तक उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है. मंत्री जनक राम ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए का कि बिहार की जनता ने 2019 के चुनाव की तरह इस बार भी खारिज कर दी है. नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता वोट करेगी और बिहार में सभी 40 सीट पर हमारी जीत होगी.
"लोकसभा चुनाव में महागठबंन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. जो उम्मीदवार है भी वह बीजेपी से मुकाबला करने से घबरा रही है. बिहार की जनता ने 2019 के चुनाव की तरह इस बार भी खारिज कर दी है. नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता वोट करेगी और बिहार में सभी 40 सीट पर हमारी जीत होगी." -जनक राम, मंत्री
चुनाव में सबक सिखाएगी जनता: बाहुबली नेता और महागठबंधन की सीट पर टिकट की चाह में रहने वाले मुन्ना शुक्ला ने जाति सूचक टिप्पणी की है. जिसे लेकर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले से ही दलितों का अपमान करते रहे हैं. अब महागठबंधन नेता भी जाति सूचक बात कह रहे हैं. लोकसभा 2024 चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें