मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि जयराम सरकार में भी पर्यटन विकास निगम के होटलों को निजी हाथों में सौंपा गया था और प्रदेश सरकार इसकी जांच कराएगी. जिस पर जयराम ठाकुर ने पलटवार किया और कांग्रेस सरकार से मामले की जांच कराने को कहा है.
मंडी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल सरकार खुले मन से मामले की जांच करवाए, वे हर तरह की जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बतौर मुख्यमंत्री उनके कार्यकाल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है".
जयराम ठाकुर ने कहा, "हाईकोर्ट के आदेशों से पहले ही प्रदेश सरकार होटलों को बेचने की साजिश रच चुकी थी और कुछ लोगों को हामी भी भर दी थी. यह बहुत बड़ा षडयंत्र है और हिमाचल को बेचने की साजिश रची जा रही है. प्रदेश के लोगों को इस बात को समझना होगा. सरकार के भ्रष्टाचार की परतें अब खुल रही हैं और वो पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है. इसलिए अब इस तरह के आरोप विपक्ष पर लगाए जा रहे हैं".
जयराम ने कहा, "कांग्रेस सरकार की प्रदेश को नीलाम करने पर तुली हुई है. जिस तरह से हिमाचल सदन को अटैच किया गया वो दुर्भाग्यपूर्ण है. आज हैरानी तो इस बात को लेकर है कि जो टूरिज्म के प्रोफिट वाले होटल हैं, उन्हें भी घाटे में दर्शा कर नीलाम किया जा रहा है. शिमला, मनाली और धर्मशाला में टूरिज्म के ऐसे होटल हैं, जो फायदे में चल रहे हैं और उन्हीं के दम पर दूसरे होटलों के खर्चे भी निकलते हैं. लेकिन आज उन्हें भी घाटे का बताया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने ऐसा क्यों किया? यह सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए".
ये भी पढ़ें: 'जयराम सरकार ने कम दामों पर मित्रों को दे दिए होटल्स, प्रदेश को हुआ करोड़ों का नुकसान'