ETV Bharat / state

भारी संख्या में नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला पहुंचे पर्यटक, होटल हुए पैक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - NEW YEAR CELEBRATION IN SHIMLA

शिमला के रिज मैदान में इन दिनों पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ है. नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं.

शिमला में नए साल का जश्न
शिमला में नए साल का जश्न (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 2:37 PM IST

शिमला: नए साल के जश्न को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला पूरी तरह से तैयार है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक नया साल मनाने के लिए शिमला पहुंच चुके हैं. शहर के तकरीबन सभी होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. नए साल के जश्न के लिए होटल में खास प्रबंध किए गए हैं. पर्यटन निगम के होटलों में नाच-गाने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा निजी होटलों में भी पर्यटकों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है.

हालांकि रिज मैदान पर इस बार पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते शिमला का विंटर कार्निवल स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में रिज मैदान पर नए साल के जश्न को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं होगा.

शिमला में नए साल पर पर्यटकों की भीड़ (ETV Bharat)

वहीं, पर्यटक बर्फबारी की आस लेकर शिमला पहुंच रहे हैं लेकिन शिमला में 1 जनवरी को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम विभाग ने आगामी 3 से 5 जनवरी तक प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, शिमला पहुंच रहे पर्यटक भी बर्फबारी ना होने से निराश नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि वे नया साल मनाने के लिए शिमला आए हुए हैं और यहां बर्फबारी के बीच नया साल मनाना चाहते हैं लेकिन यहां पर मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. उनका कहना है कि कुफरी और नारकंडा में यदि बर्फबारी होगी तो वे वहां पर नया साल मनाने के लिए जाएंगे.

होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी

हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है. नए साल पर सभी होटल पैक होने की उम्मीद है. नए साल के जश्न के चलते बाजार भी रात 12 बजे तक खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को भी सैलानियों के साथ सख्ती ना बरतने के निर्देश दिए हैं.

शिमला शहर में जाम से निपटने के लिए पुलिस तैयार

नया साल मनाने के लिए राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में शिमला शहर में जाम जैसी समस्या पैदा ना हो इसके लिए पुलिस जवानों की तैनाती जगह-जगह कर दी गई है और अगर शहर में पार्किंग पूरी तरह से पैक हो जाती है तो वैकल्पिक तौर पर सड़क किनारे भी गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी.

पांच सेक्टरों में बांटा गया शिमला शहर

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा "नए साल को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर जगह-जगह पर अधिकारियों सहित पुलिस जवानों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. 300 से अधिक जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. पर्यटकों को किसी भी तरह की ट्रैफिक से संबंधित दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी. अगर किसी भी पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है. पुलिस लोगों की सहायता के लिए पूरी तरह से तैयार है."

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न को तैयार हिमाचल, कड़ाके की ठंड में मनाली पहुंच रहे सैलानी

ये भी पढ़ें: नए साल पर जश्न के बीच चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, 5 सेक्टर में बंटा शिमला शहर

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार, 90 प्रतिशत होटल हुए एडवांस में बुक, सैलानियों को दिए जा रहे विशेष पैकेज

शिमला: नए साल के जश्न को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला पूरी तरह से तैयार है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक नया साल मनाने के लिए शिमला पहुंच चुके हैं. शहर के तकरीबन सभी होटल पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. नए साल के जश्न के लिए होटल में खास प्रबंध किए गए हैं. पर्यटन निगम के होटलों में नाच-गाने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा निजी होटलों में भी पर्यटकों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है.

हालांकि रिज मैदान पर इस बार पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते शिमला का विंटर कार्निवल स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में रिज मैदान पर नए साल के जश्न को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं होगा.

शिमला में नए साल पर पर्यटकों की भीड़ (ETV Bharat)

वहीं, पर्यटक बर्फबारी की आस लेकर शिमला पहुंच रहे हैं लेकिन शिमला में 1 जनवरी को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम विभाग ने आगामी 3 से 5 जनवरी तक प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, शिमला पहुंच रहे पर्यटक भी बर्फबारी ना होने से निराश नजर आ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि वे नया साल मनाने के लिए शिमला आए हुए हैं और यहां बर्फबारी के बीच नया साल मनाना चाहते हैं लेकिन यहां पर मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. उनका कहना है कि कुफरी और नारकंडा में यदि बर्फबारी होगी तो वे वहां पर नया साल मनाने के लिए जाएंगे.

होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी

हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है. नए साल पर सभी होटल पैक होने की उम्मीद है. नए साल के जश्न के चलते बाजार भी रात 12 बजे तक खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को भी सैलानियों के साथ सख्ती ना बरतने के निर्देश दिए हैं.

शिमला शहर में जाम से निपटने के लिए पुलिस तैयार

नया साल मनाने के लिए राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में शिमला शहर में जाम जैसी समस्या पैदा ना हो इसके लिए पुलिस जवानों की तैनाती जगह-जगह कर दी गई है और अगर शहर में पार्किंग पूरी तरह से पैक हो जाती है तो वैकल्पिक तौर पर सड़क किनारे भी गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी.

पांच सेक्टरों में बांटा गया शिमला शहर

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा "नए साल को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर जगह-जगह पर अधिकारियों सहित पुलिस जवानों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. 300 से अधिक जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. पर्यटकों को किसी भी तरह की ट्रैफिक से संबंधित दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी. अगर किसी भी पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है. पुलिस लोगों की सहायता के लिए पूरी तरह से तैयार है."

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न को तैयार हिमाचल, कड़ाके की ठंड में मनाली पहुंच रहे सैलानी

ये भी पढ़ें: नए साल पर जश्न के बीच चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, 5 सेक्टर में बंटा शिमला शहर

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार, 90 प्रतिशत होटल हुए एडवांस में बुक, सैलानियों को दिए जा रहे विशेष पैकेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.