ETV Bharat / state

साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन और पर्यटकों ने थामी झाड़ू - स्वच्छ सर्वेक्षण

Jaipur Weekly Cleaning Program, जयपुर में शुक्रवार को साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत होई. इस दौरान अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन और पर्यटकों ने झाड़ू थामी और सफाई की.

Jaipur Weekly Labor Program
Jaipur Weekly Labor Program
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 7:08 AM IST

साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण में 26वीं रैंक से सीधे 171वीं रैंक पर लुढ़के हेरिटेज नगर निगम ने शुक्रवार से स्वच्छता को लेकर अभियान की शुरुआत की. यहां जल महल की पाल पर साप्ताहिक श्रमदान कार्य की शुरुआत करते हुए स्थानीय विधायक से लेकर महापौर और अधिकारियों ने भी हाथ में झाड़ू थामी. इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक बार फिर अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों पर नकेल कसने के निर्देश दिए.

हेरिटेज नगर निगम की ओर से शुक्रवार को जलमहल की पाल पर सफाई श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य, महापौर मुनेश गुर्जर, आयुक्त अभिषेक सुराणा सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान जलमहल की पाल पर साफ-सफाई करते हुए शहर के आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. साथ ही अपील की कि वो कचरा जलमहल में और आस-पास के पर्यटन स्थनों पर न डाले. इस दौरान यहां घूमने आए पर्यटकों ने भी सफाई श्रमदान करते हुए झाडू उठाई.

पढ़ें : पशुपालकों के लिए गुड न्यूज : अब घर पर ही होगा पशुओं का इलाज, सीएम भजनलाल ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वेटरनरी यूनिट को किया रवाना

इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सफाई के इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन बताते हुए कहा कि जब से पीएम मोदी आए हैं, तब से पूरे देश में स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चल रहा है. इसमें सफाई कर्मचारी ही नहीं आम जनता, अधिकारी और जनप्रतिनिधि की शहर को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने शहर में चल रही अवैध मीट की दुकानों और बूचड़खानों के खिलाफ कारवाई करने की बात कहते हुए कहा कि बीते दिनों हुई कार्रवाई से उन्हें सरकार का डर लग रहा है, इसलिए अब वैध तरीके से मीट की दुकान चलाने के लिए लोग लाइसेंस के लिए निगम में लाइन लगा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जल महल की पाल पर स्थित अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया, साथ ही निगम आयुक्त को जलमहल के पास अन्नपूर्णा रसोई के दायीं तरफ पार्किंग व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए.

साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत

जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण में 26वीं रैंक से सीधे 171वीं रैंक पर लुढ़के हेरिटेज नगर निगम ने शुक्रवार से स्वच्छता को लेकर अभियान की शुरुआत की. यहां जल महल की पाल पर साप्ताहिक श्रमदान कार्य की शुरुआत करते हुए स्थानीय विधायक से लेकर महापौर और अधिकारियों ने भी हाथ में झाड़ू थामी. इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक बार फिर अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों पर नकेल कसने के निर्देश दिए.

हेरिटेज नगर निगम की ओर से शुक्रवार को जलमहल की पाल पर सफाई श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य, महापौर मुनेश गुर्जर, आयुक्त अभिषेक सुराणा सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान जलमहल की पाल पर साफ-सफाई करते हुए शहर के आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. साथ ही अपील की कि वो कचरा जलमहल में और आस-पास के पर्यटन स्थनों पर न डाले. इस दौरान यहां घूमने आए पर्यटकों ने भी सफाई श्रमदान करते हुए झाडू उठाई.

पढ़ें : पशुपालकों के लिए गुड न्यूज : अब घर पर ही होगा पशुओं का इलाज, सीएम भजनलाल ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वेटरनरी यूनिट को किया रवाना

इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सफाई के इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन बताते हुए कहा कि जब से पीएम मोदी आए हैं, तब से पूरे देश में स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चल रहा है. इसमें सफाई कर्मचारी ही नहीं आम जनता, अधिकारी और जनप्रतिनिधि की शहर को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने शहर में चल रही अवैध मीट की दुकानों और बूचड़खानों के खिलाफ कारवाई करने की बात कहते हुए कहा कि बीते दिनों हुई कार्रवाई से उन्हें सरकार का डर लग रहा है, इसलिए अब वैध तरीके से मीट की दुकान चलाने के लिए लोग लाइसेंस के लिए निगम में लाइन लगा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जल महल की पाल पर स्थित अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया, साथ ही निगम आयुक्त को जलमहल के पास अन्नपूर्णा रसोई के दायीं तरफ पार्किंग व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.