जयपुर. राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और गैंगरेप के मामले में फरार 10,000 रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी करीब 6 महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने मंगलवार को हरमाड़ा निवासी आरोपी अनिल रेगर को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरमाड़ा थाने में दर्ज नाबालिग बालिका के अपहरण, गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी फरारी काट रहा था.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक हरमाड़ा थाने में दिसंबर 2023 में गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रकरण में मुख्य आरोपी अनिल रेगर उर्फ हेलन फरार चल रहा था. आरोपी पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी चौमूं अशोक चौहान के सुपरविजन में हरमाड़ा थाना अधिकारी दिलीप खदान के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.
स्पेशल टीम ने वांछित इनामी आरोपी के संभावित स्थानों पर तलाश की. तकनीकी सहायता और मुखबिर से आरोपी के बारे में सूचनाएंं एकत्रित की गई. सूचनाओं को डेवलप करके वांछित आरोपी अनिल रेगर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. मंगलवार को पुलिस की टीम ने आरोपी अनिल रेगर उर्फ हेलन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.
पहचान बदलकर फरारी काट रहा था : बता दें कि आरोपी और उसके साथी के खिलाफ हरमाड़ा निवासी 16 वर्षीय बालिका का अपहरण करके गैंगरेप करने का मामला दर्ज हुआ था. आरोपी पिछले 6 महीने से जगह बदलकर फरारी काट रहा था. पुलिस की स्पेशल टीम को आरोपी के जयपुर के मोती डूंगरी इलाके में पहचान बदलकर फरारी काटने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब करके गिरफ्तार कर लिया.