जबलपुर : अमन नगर स्थित जिस गोडाउन में आग लगी में वो प्लास्टिक बैग का गोडाउन बताया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. बरसात का मौसम फायर ब्रिगेड के लिए छुट्टी जैसा मौसम होता है क्योंकि इस मौसम में आग लगने की घटनाएं बहुत कम होती हैं पर जिस तरह भारी बारिश के बीच गोडाउन में आग लगी उससे दमकल विभाग भी हैरत में पड़ गया.
गोदाम में रखा था प्लास्टिक मटेरियल
गोदाम में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का मटेरियल था इसलिए आग तेजी से भड़की. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह है शॉर्ट सर्किट हो सकती है लेकिन बरसात के इस मौसम में सामान्य तौर पर आग की घटनाएं नहीं होतीं. मौके पर पहुंचे गोहलपुर पुलिस आरक्षक राजा भैया ने बताया कि यह गोदाम सलीम खान का है जो बारदाने का कारोबार करते हैं.
पानी से भी हो सकता है शॉर्ट सर्किट
बरसात के मौसम में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है. दरअसल, पानी के संपर्क में आने से हाईवोल्टेज वाले तारों में स्पार्किंग होने लगती है और फिर इससे आग लग जाती है. इतना ही नहीं बरसात के मौसम में सीलिंग में करंट फैलने का भी खतरा रहता है. गौरतलब है कि इन दिनों जबलपुर के आसपास भारी बारिश का दौर चल रहा है और बीते 5 दिनों में 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. ऐसी स्थिति में जहां-तहां से जल भराव की खबरें आ रही हैं, वहीं आग लगने की खबर हैरान करने वाली है.