ETV Bharat / state

जबलपुर में डिबेट के बीच आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के नेता, जमकर फिकी कुर्सियां - BJP and Congress leaders Fight

जबलपुर में एक निजी शो के दौरान कांग्रेस-बीजेपी के बीच हुई डिबेट हाथापाई पर उतर आई. कांग्रेस-बीजेपी के बीच जमकर कुर्सियां फेकी गई. घटना में बीजेपी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है.

BJP AND CONGRESS LEADERS FIGHT
जबलपुर में डिबेट के बीच आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के नेता, जमकर फिकी कुर्सियां
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:54 PM IST

जबलपुर में डिबेट के बीच आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के नेता

जबलपुर। एमपी की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में एक निजी टीवी के डिबेट शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इसमें भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं. जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है. अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और दोनों ही पक्षों को पुलिस ने शांत करवाया.

निजी डिबेट शो में जमकर चली कुर्सियां

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक निजी टीवी चैनल ने जबलपुर के भंवर ताल गार्डन में डिबेट का आयोजन रखा था. इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के ही समर्थक पहुंचे थे. डिबेट के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. शुरुआत में यह झगड़ा सामान्य लग रहा था. जिस तरह का टीवी शो में देखने को मिलता है, लेकिन धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ने लगा और लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. टेलीविजन शो के लाइट्स तोड़ दिए पूरा सेट बिखेर दिया.

बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

जब कुर्सियां फेंकी गई तो एक कुर्सी बीजेपी के एक कार्यकर्ता के सिर पर लगी. जिससे उनके सर से खून आने लगा. बीजेपी नेता घायल कार्यकर्ता को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां घायल कार्यकर्ता का इलाज चल रहा है. बीजेपी के नेता कमलेश अग्रवाल भी इस डिबेट में मौजूद थे. कमलेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि 'इस मारपीट से कांग्रेस का चरित्र जाहिर होता है.'

यहां पढ़ें...

कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी का जोर, अनुराग ठाकुर बोल-इस बार क्लीन बोल्ड हो जाएंगे नकुलनाथ

एमपी में पहले चरण की 6 सीटों पर प्रचार, कौन पिच पर नहीं उतरा, कौन हुआ बाउंड्री पार

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, केंद्रीय मंत्री का पुतला जलाने को लेकर हुआ विवाद

कांग्रेस-बीजेपी में जमकर हुई बहस

इस डिबेट शो में जबलपुर मध्य भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभिलाष पांडे और मध्य विधानसभा के ही पूर्व कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना मंच पर मौजूद थे. लोगों का आरोप है कि विनय सक्सेना ने भी मंच से उतरने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर कुर्सियां फेंकी, लेकिन पूरा झगड़ा एक तरफ नहीं था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हमलावर होते नजर आ रहे थे.

जबलपुर में डिबेट के बीच आपस में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के नेता

जबलपुर। एमपी की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में एक निजी टीवी के डिबेट शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इसमें भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं. जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है. अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और दोनों ही पक्षों को पुलिस ने शांत करवाया.

निजी डिबेट शो में जमकर चली कुर्सियां

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक निजी टीवी चैनल ने जबलपुर के भंवर ताल गार्डन में डिबेट का आयोजन रखा था. इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के ही समर्थक पहुंचे थे. डिबेट के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. शुरुआत में यह झगड़ा सामान्य लग रहा था. जिस तरह का टीवी शो में देखने को मिलता है, लेकिन धीरे-धीरे झगड़ा बढ़ने लगा और लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. टेलीविजन शो के लाइट्स तोड़ दिए पूरा सेट बिखेर दिया.

बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

जब कुर्सियां फेंकी गई तो एक कुर्सी बीजेपी के एक कार्यकर्ता के सिर पर लगी. जिससे उनके सर से खून आने लगा. बीजेपी नेता घायल कार्यकर्ता को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां घायल कार्यकर्ता का इलाज चल रहा है. बीजेपी के नेता कमलेश अग्रवाल भी इस डिबेट में मौजूद थे. कमलेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि 'इस मारपीट से कांग्रेस का चरित्र जाहिर होता है.'

यहां पढ़ें...

कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी का जोर, अनुराग ठाकुर बोल-इस बार क्लीन बोल्ड हो जाएंगे नकुलनाथ

एमपी में पहले चरण की 6 सीटों पर प्रचार, कौन पिच पर नहीं उतरा, कौन हुआ बाउंड्री पार

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, केंद्रीय मंत्री का पुतला जलाने को लेकर हुआ विवाद

कांग्रेस-बीजेपी में जमकर हुई बहस

इस डिबेट शो में जबलपुर मध्य भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभिलाष पांडे और मध्य विधानसभा के ही पूर्व कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना मंच पर मौजूद थे. लोगों का आरोप है कि विनय सक्सेना ने भी मंच से उतरने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं के ऊपर कुर्सियां फेंकी, लेकिन पूरा झगड़ा एक तरफ नहीं था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हमलावर होते नजर आ रहे थे.

Last Updated : Apr 13, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.