कुचामनसिटी: पिछले दिनों नई दिल्ली में खो खो विश्वकप प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इसमें महिला वर्ग में भारतीय टीम विजेता रही. इस टीम की सदस्य रही निर्मला भाटी का विश्व कप जीतने के बाद पहली बार राजस्थान पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. निर्मला कुचामन उपखंड के परेवड़ी गांव की निवासी है.
गौरतलब है कि विश्व कप में भारतीय महिला टीम की जीत में निर्मला भाटी ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी की बदौलत निर्मला को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. स्वागत समारोह में खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव एमएस त्यागी ने कहा कि आज खो खो सहित विभिन्न खेलों के जरिए रोजगार के अवसर बढ़े है, इसलिए कड़ी मेहनत के साथ खेल में सफलता हासिल कर करियर बनाया जा सकता है. राजस्थान खो खो फेडरेशन के सचिव असगर अली ने कहा कि अब सरकार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्लोगन में बेटी खिलाओ को भी जोड़ देना चाहिए.
पढ़ें: 20 साल की मेहनत लाई रंग...स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता किया अपने नाम
उन्होंने कहा आज बेटियां बाकी क्षेत्रों की तरह खेलों में भी पीछे नहीं है और खेलों के जरिए देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. भारतीय महिला खो खो टीम के चीफ कोच सुमित भाटिया ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मला भाटी के खेल कौशल की तारीफ की और कहा कि निर्मला आज दूसरों के लिए प्रेरणा है. इस मौके पर निर्मला भाटी ने कहा कि कुचामन में हुए इस सम्मान से वे अभिभूत हैं. उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों के नाम संदेश देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत ही कामयाबी का राज है. निर्मला ने कहा कि बालिकाओं को पढ़ने के साथ साथ अब खेलने पर भी ध्यान देना चाहिए.