ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी में दिव्यांगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं क्यों नहीं? कलेक्टर-एसपी और मंदिर कमेटी से मांगा जवाब - KHATU SHYAM TEMPLE

खाटूश्यामजी में दिव्यांगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं पाए जाने पर कलेक्टर-एसपी और मंदिर कमेटी से जवाब मांगा गया है.

खाटूश्यामजी मंदिर
खाटूश्यामजी मंदिर (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 10:27 AM IST

सीकर : जिले के खाटूश्यामजी में अमावस्या पर स्नान के बाद मंगलवार को बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना व तिलक श्रृंगार किया जाएगा. इसके चलते बाबा श्याम के पट दिनभर बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि विशेष सेवा पूजा के कारण 6 जनवरी सोमवार को रात्रि 9:30 बजे पट बंद होंगे. 7 जनवरी को श्याम बाबा के तिलक श्रृंगार के बाद शाम 5 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके साथ अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से बाबा श्याम के पट खुलने के बाद ही खाटू धाम पहुंचने की अपील की है.

खाटूश्यामजी में दिव्यांगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं क्यों नहीं? : राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने खाटूश्यामजी में दिव्यांग दर्शनार्थियों के उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने सुविधाओं के अभाव को लेकर नाराजगी जताते हुए सीकर के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक और मंदिर कमेटी को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए. राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त न्यायालय ने इस मामले में पहले से प्रकरण दर्ज कर रखा है. आयुक्त शर्मा ने मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान पाया कि उनकी ओर से दिए गए निर्देशों की पूरी तरह पालना नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए आसानी से दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करना न केवल कानूनी, बल्कि हमारा नैतिक दायित्व भी है. ऐसे धार्मिक स्थलों पर सभी के लिए समान रूप से पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.

पढ़ें. धूमधाम के साथ मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव, भजनों पर झूमे भक्त

यह दिए निर्देश

  1. दिव्यांगों के लिए रैंप, व्हीलचेयर, दिव्यांग-अनुकूल शौचालय जैसी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराएं.
  2. केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए.
  3. दिव्यांगों की सुविधा से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे कर प्रगति रिपोर्ट आयुक्त न्यायालय में पेश की जाए.

सीकर : जिले के खाटूश्यामजी में अमावस्या पर स्नान के बाद मंगलवार को बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना व तिलक श्रृंगार किया जाएगा. इसके चलते बाबा श्याम के पट दिनभर बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि विशेष सेवा पूजा के कारण 6 जनवरी सोमवार को रात्रि 9:30 बजे पट बंद होंगे. 7 जनवरी को श्याम बाबा के तिलक श्रृंगार के बाद शाम 5 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके साथ अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से बाबा श्याम के पट खुलने के बाद ही खाटू धाम पहुंचने की अपील की है.

खाटूश्यामजी में दिव्यांगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं क्यों नहीं? : राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने खाटूश्यामजी में दिव्यांग दर्शनार्थियों के उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने सुविधाओं के अभाव को लेकर नाराजगी जताते हुए सीकर के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक और मंदिर कमेटी को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए. राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त न्यायालय ने इस मामले में पहले से प्रकरण दर्ज कर रखा है. आयुक्त शर्मा ने मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान पाया कि उनकी ओर से दिए गए निर्देशों की पूरी तरह पालना नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए आसानी से दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करना न केवल कानूनी, बल्कि हमारा नैतिक दायित्व भी है. ऐसे धार्मिक स्थलों पर सभी के लिए समान रूप से पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.

पढ़ें. धूमधाम के साथ मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव, भजनों पर झूमे भक्त

यह दिए निर्देश

  1. दिव्यांगों के लिए रैंप, व्हीलचेयर, दिव्यांग-अनुकूल शौचालय जैसी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराएं.
  2. केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए.
  3. दिव्यांगों की सुविधा से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे कर प्रगति रिपोर्ट आयुक्त न्यायालय में पेश की जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.