प्रयागराज: शहर के हिंदू हॉस्टल चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान अधिवक्ता से हुई दरोगा की बहस और मारपीट के मामले में एक और दारोगा अमित कुमार मौर्य को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह और सब इंस्पेक्टर अतुल सिंह के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने और अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दरोगा के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा लिखाए जाने के बाद एसआई धीरेंद्र सिंह को डीसीपी सिटी ने पहले ही निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि जांच में एसआई अतुल कुमार मौर्य भी दोषी पाए गए हैं. उनके कार्यव्यवहार और अधिवक्ता के साथ की गई अभद्रता के कारण विभाग की छवि धूमिल हुई है. अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे वीवीआईपी फ्लीट के निकलने में व्यवधान हुआ. चौराहे पर व्यवधान हो गया. दरोगा अमित कुमार मौर्य कर्नलगज थाने में तैनात थे.
मारपीट के विरोध में वकीलों नहीं किया काम: अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह से मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. अभद्रता और मारपीट के विरोध में कैट के वकीलों ने बुधवार को न्यायिक कार्य नहीं किया. कैट बार के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया था. बैठक में कहा गया कि किसी भी अधिवक्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी दरोगा की बर्खास्तगी और घटना की जांच एसआईटी से कराए जाने तक विरोध चलता रहेगा.
हाईकोर्ट में होगी सुनवाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फ्लीट के रास्ते से गुजर रहे अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह की पिटाई के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अपराधिक जनहित याचिका भी दाखिल की गई है. यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की शिकायत पर दाखिल की गई है. इस मामले की सुनवाई गुरुवार सुबह जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा और जस्टिस एमसी त्रिपाठी की डबल बेंच करेगी.
अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता में चीफ जस्टिस से मुलाकात की थी. अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. चीफ जस्टिस ने लिखित शिकायत दाखिल करने के लिए कहा था. इसी कड़ी में यह याचिका दाखिल की गई है. अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह ने कर्नलगंज थाना अध्यक्ष को दी गई तहरीर में कहा है कि वह 4 फरवरी को अपने वकालत के वेशभूषा में इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए निकले थे. जैसे ही वह हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पहुंचे तभी वहां पर टेनेट सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने उन्हें रोक लिया.
यह बात कहने पर कि हाईकोर्ट जाना है, देर हो रही है तो वह गालियां देने लगे. बगल में लगी हुई पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पीटने लगे. कहा कि तुम्हारे जैसे वकील बहुत देखे हैं. भाग जाओ यहां से नहीं तो गोली मार देंगे. इसके बाद मेरे साथ मारपीट करके फरार हो गए. मेरा कोट, फाइलें और बैग भी फाड़ दिए.