ETV Bharat / state

एमपी के बड़े बिजनेसमैन के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप, रोमानिया से शिकायत दर्ज कराने आई युवती - MOLESTATION WITH ROMANIAN GIRL

इंदौर के बड़े बिजनेसमैन के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. रोमानिया से आई युवती ने पुलिस जनसुवाई में शिकायत दर्ज करवाई है.

MOLESTATION WITH ROMANIAN GIRL
बिजनेसमैन के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 10:45 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 10:51 AM IST

इंदौर: रोमानिया में रहने वाली एक युवती ने इंदौर के बड़े उद्योगपति के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि युवती की सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर के एक उद्योगपति के बेटे से दोस्ती हुई थी. युवक ने उसे इंदौर बुलाया और एक होटल में शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवक ने युवती को कई बार इंदौर में तो कई बार रोमानिया जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि, रोमानिया की रहने वाली एक युवती के साथ इंदौर के एक बड़े उद्योगपति के बेटे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने वकील के साथ इंदौर पहुंचकर पुलिस की जनसुनवाई में शिकायत करते हुए इस बात की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उसने बताया कि, ''सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती इंदौर के रहने वाले एक युवक से हुई थी. इसके बाद युवक ने उसे प्रपोज किया और कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा, तुम इंदौर आ जाओ.''

रोमानिया से शिकायत दर्ज कराने इंदौर आई युवती (ETV Bharat)

शादी का वादा कर होटल में दुष्कर्म
जिसके बाद युवती रोमानिया से सात समंदर पार कर इंदौर आई. युवक उसे शहर के प्रतिष्ठित होटल में ले गया और वहां पर उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद जल्द ही शादी का आश्वासन देकर उसे रोमानिया वापस भेज दिया. इसके बाद वह व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उसके संपर्क में बन रहा. शादी का वादा कर कई बार इंदौर बुलाता तो कई बार खुद भी रोमानिया जाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता था.

युवती ने दिया बच्चे को जन्म, शादी से इंकार
इसी दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई और इसी दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद युवती ने युवक से जल्द शादी करने की बात कही. इस पर युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. साथ ही कहा कि विदेश में तो ऐसा ही कल्चर होता है. मैं तुमसे अब शादी नहीं कर सकता हूं. प्यार में मिले धोखे से हताश होकर युवती इंदौर पहुंची और पुलिस से शिकायत की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, ''रोमानिया की रहने वाली युवती अपने एडवोकेट के माध्यम से इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची थी. उसने इंदौर के उद्योगपति के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.''

इंदौर: रोमानिया में रहने वाली एक युवती ने इंदौर के बड़े उद्योगपति के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि युवती की सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर के एक उद्योगपति के बेटे से दोस्ती हुई थी. युवक ने उसे इंदौर बुलाया और एक होटल में शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवक ने युवती को कई बार इंदौर में तो कई बार रोमानिया जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि, रोमानिया की रहने वाली एक युवती के साथ इंदौर के एक बड़े उद्योगपति के बेटे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने वकील के साथ इंदौर पहुंचकर पुलिस की जनसुनवाई में शिकायत करते हुए इस बात की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. उसने बताया कि, ''सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती इंदौर के रहने वाले एक युवक से हुई थी. इसके बाद युवक ने उसे प्रपोज किया और कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा, तुम इंदौर आ जाओ.''

रोमानिया से शिकायत दर्ज कराने इंदौर आई युवती (ETV Bharat)

शादी का वादा कर होटल में दुष्कर्म
जिसके बाद युवती रोमानिया से सात समंदर पार कर इंदौर आई. युवक उसे शहर के प्रतिष्ठित होटल में ले गया और वहां पर उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद जल्द ही शादी का आश्वासन देकर उसे रोमानिया वापस भेज दिया. इसके बाद वह व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार उसके संपर्क में बन रहा. शादी का वादा कर कई बार इंदौर बुलाता तो कई बार खुद भी रोमानिया जाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता था.

युवती ने दिया बच्चे को जन्म, शादी से इंकार
इसी दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई और इसी दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद युवती ने युवक से जल्द शादी करने की बात कही. इस पर युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. साथ ही कहा कि विदेश में तो ऐसा ही कल्चर होता है. मैं तुमसे अब शादी नहीं कर सकता हूं. प्यार में मिले धोखे से हताश होकर युवती इंदौर पहुंची और पुलिस से शिकायत की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, ''रोमानिया की रहने वाली युवती अपने एडवोकेट के माध्यम से इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची थी. उसने इंदौर के उद्योगपति के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.''

Last Updated : Feb 5, 2025, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.