इंदौर। क्लीन सिटी इंदौर ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. कुछ ही मिनटों में ड्रोन के जरिए ब्लड इंदौर से महू पहुंचाया गया है. चिकित्सा विभाग की इस कामयाबी से खुशी की लहर है. साथ ही मेडिकल क्षेत्र में एक नई उपलब्धि भी इंदौर के साथ जुड़ गई है.
ड्रोन से पहुंचाया गया ब्लड
इंदौर में पहली बार ड्रोन की मदद से मात्र 16 मिनट में ब्लड महू पहुंचाया गया. आमतौर पर इंदौर से महू तक की दूरी 35 किलोमीटर है, एंबुलेंस से जाने पर करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है, लेकिन पहली बार ड्रोन के माध्यम से कुछ ही मिनट में ब्लड महू पहुंचा दिया गया. इस तरह इंदौर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इंदौर के पलासिया चौराहे पर मेडिकेयर हॉस्पिटल मौजूद है, यहां से ब्लड महू के मेवाड़ा मेडिकेयर हॉस्पिटल पहुंचना था. इस बार अस्पताल प्रबंधन ने ड्रोन के माध्यम से ब्लड पहुंचाने की व्यवस्था की.
अस्पताल प्रबंधन से ली ड्रोन उड़ाने की अनुमति
इसको लेकर पहले पुलिस और जिला प्रशासन से ड्रोन उड़ाने की अनुमति ली गई. इसके बाद ड्रोन के माध्यम से ब्लड को कुछ ही मिनट में वहां पर पहुंचा दिया गया. इससे पहले भोपाल में भी इस तरह का प्रयोग हो चुका है. आने वाले दिनों में इस तरह के प्रयोग दूसरी जगह भी देखने मिल सकते हैं. शहर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए प्रबंधन ने ड्रोन से ब्लड पहुंचाने का निर्णय लिया. कई बार जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती है.
इंदौर में मारपीट के बाद बच्चे की मौत
इंदौर में हत्या के एक मामले में 1 साल बाद प्रकरण दर्ज किया गया. दो प्रदेशों की पुलिस जांच में उलझी रही, जब जांच रिपोर्ट आई तो इंदौर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र का है. हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मकबूल ठेकेदार, इकराम मोहम्मद अली, हसन और तबरक ने 12 साल के बच्चे की जमकर पिटाई की थी. बच्चे को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी. मौत की सूचना जब परिजनों को लगी, तो परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए अपने गांव उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में जब परिजनों ने बच्चे के शरीर पर चोटों के निशान देखे, तो उत्तर प्रदेश के ही एक अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया.
यहां पढ़ें... इंदौर अब मच्छरों की खैर नहीं, अब ड्रोन से मारे जाएंगे डेंगू के मच्छर उज्जैन की दीदी का कमाल, गुजरात से नौकरी छोड़कर गांव में ड्रोन उड़ाकर कमा रहीं लाखों रुपये |
पुलिस ने 5 के खिलाफ दर्ज किया मामला
इस दौरान उत्तर प्रदेश में मौजूद डॉक्टरों ने मारपीट का जिक्र करते हुए मौत की पुष्टि की. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत इंदौर की हीरानगर पुलिस के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से की. मामले में हीरानगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया. मृतक का विसरा रखा. जिसे लैब में जांच के लिए भेजा. रिपोर्ट में मारपीट के बाद मौत की पुष्टि हुई, तो पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.