ETV Bharat / state

लालकुआं नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय का कब्जा, सुरेंद्र सिंह लोटनी ने मारी बाजी - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT

नैनीताल जिले की एकमात्र नगर पंचायत सीट है लालकुआं, अध्यक्ष पद पूर्व सैनिक का कब्जा

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV RESULT
लालकुआं नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय का कब्जा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 2:53 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की एकमात्र लालकुआं नगर पंचायत सीट पर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय ने अपना कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी आमने-सामने थे. जिसमें पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी ने जीत दर्ज की है.

चार प्रत्याशियों में भाजपा से प्रेमनाथ, कांग्रेस से डॉ अस्मिता मिश्रा, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लोटनी और निर्दलीय माजिद अली मैदान में थे. निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी पहले चरण से ही बढ़त बनाए रहे. अंतिम छठे राउंड में बढ़त बनाते हुए विजई घोषित हुए. सुरेंद्र सिंह लोटनी ने 203 मतों से विजय प्राप्त की है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. डॉक्टर अस्मित मिश्रा को 1500 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे. प्रेमनाथ को 1111 जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी को 1703 से मत मिले, निर्दलीय माजिद को 229 मत मिले.

लालकुआं नगर पंचायत के नतीजे लालकुआं नगर पंचायत में सात वार्ड हैं. वार्ड नंबर 1 से भाजपा के नेहा आर्य, वार्ड नंबर 2 से धन सिंह बिष्ट, जबकि वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के योगेश उपाध्याय, वार्ड (4) आज़ाद नगर से निर्दलीय शबनम और वार्ड (5) सुभाष नगर निर्दलीय सूरेश शाह विजयी वहीं वार्ड (6) से निर्दलीय दीपा पांडे विजयी घोषित हुई हैं. वार्ड नंबर 7 से भुवन पांडे ने जीत दर्ज की है.

पढे़ं- निकाय चुनाव काउंटिंग: दून भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6000 वोटों से आगे, केदारनाथ विधायक के गृहक्षेत्र ऊखीमठ में बीजेपी की हार

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की एकमात्र लालकुआं नगर पंचायत सीट पर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय ने अपना कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी आमने-सामने थे. जिसमें पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी ने जीत दर्ज की है.

चार प्रत्याशियों में भाजपा से प्रेमनाथ, कांग्रेस से डॉ अस्मिता मिश्रा, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लोटनी और निर्दलीय माजिद अली मैदान में थे. निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी पहले चरण से ही बढ़त बनाए रहे. अंतिम छठे राउंड में बढ़त बनाते हुए विजई घोषित हुए. सुरेंद्र सिंह लोटनी ने 203 मतों से विजय प्राप्त की है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. डॉक्टर अस्मित मिश्रा को 1500 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे. प्रेमनाथ को 1111 जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी को 1703 से मत मिले, निर्दलीय माजिद को 229 मत मिले.

लालकुआं नगर पंचायत के नतीजे लालकुआं नगर पंचायत में सात वार्ड हैं. वार्ड नंबर 1 से भाजपा के नेहा आर्य, वार्ड नंबर 2 से धन सिंह बिष्ट, जबकि वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस के योगेश उपाध्याय, वार्ड (4) आज़ाद नगर से निर्दलीय शबनम और वार्ड (5) सुभाष नगर निर्दलीय सूरेश शाह विजयी वहीं वार्ड (6) से निर्दलीय दीपा पांडे विजयी घोषित हुई हैं. वार्ड नंबर 7 से भुवन पांडे ने जीत दर्ज की है.

पढे़ं- निकाय चुनाव काउंटिंग: दून भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 6000 वोटों से आगे, केदारनाथ विधायक के गृहक्षेत्र ऊखीमठ में बीजेपी की हार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.