गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है. इसी क्रम में एक निर्दलीय प्रत्याशी अपने प्रचार करने के तरीके से अनायास ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी गदहा पर बैठकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. उनका कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत वृद्धि के कारण गदहे पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
देखने के लिए उमड़ रही भीड़ः कुचायकोट प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने बताया कि वो अपना नामांकन करने के लिए भी गदहा पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. उस वक्त यह वादा भी किया था कि चुनाव प्रचार भी गदहा पर बैठकर ही करेंगे. इस दौरान उन्हें देखने वालो की भीड़ उमड़ रही. वो लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
"हम गोपालगंज जिला को स्वच्छ बनाएंगे. चीनी मील, युनिवर्सिटी बनवाना मेरा लक्ष्य है. जितने भी नेताओं द्वारा गंदगी फैलाकर रखा है उसे साफ करना है."- सत्येंद्र बैठा, निर्दलीय प्रत्याशी
जनता को जागरूक कर रहे हैंः सत्येंद्र बैठा ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद नेता अगले पांच सालों तक जनता को मूर्ख और बेवकूफ बनाते रहते हैं. गोपालगंज के किसी नेता ने 30-40 सालों में किसी तरह का विकास नहीं किया है, सिर्फ अपने घरों का ही विकास किया है. जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है. इसलिए जनता को जागरूक करने के लिए गदहे पर बैठकर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं.
NDA और महागठबंधन में टक्कर: गोपालगंज लोकसभा सीट से एनडीए ने डॉ. आलोक कुमार सुमन को अपना कैंडिडेट बनाया है. वहीं, इंडिया गठबंधन की ओर से वीआईपी ने चंचल कुमार उर्फ चंचल पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. राजनीति के जानकारों की मानें तो एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.
इसे भी पढ़ेंः 2019 में NOTA दबाने में एक नंबर पर था गोपालगंज, आखिर क्यों उम्मीदवारों से उम्मीद खत्म होने लगी? - voting in gopalganj