गया : बिहार के गया में सुरक्षा बलों की टीम ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कमलेश प्रसाद पिछले 9 सालों से फरार चल रहा था. सुरक्षा बलों की टीम को देखते ही कुख्यात नक्सली कमलेश प्रसाद भागने की कोशिश करने लगा. किंतु चौकस जवानों ने उसे मौके से दबोच लिया.
विशेष टीम ने कुख्यात नक्सली को दबोचा : दरअसल, गया एसएसपी आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली थी कि 9 वर्षों से वांछित कुख्यात नक्सली कमलेश प्रसाद जो कि लगातार फरार चल रहा है, इसे डुमरिया थाना अंतर्गत मांडर गांव के समीप देखा गया है. सूचना के बाद के एसएसपी ने एसएसबी और डुमरिया थाना को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया.
गया पुलिस एवं SSB के संयुक्त कार्रवाई में 09 वर्षों से फरार वांछित कुख्यात नक्सली कमलेश प्रसाद को किया गया गिरफ्तार :-
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) December 12, 2024
@bihar_police
@IPRDBihar
@thegreatkbc
#GayaPolice
#gaya_police_at_your_service
#dial112
#HainTaiyaarHum
#knowyourpeople_knowyourpolice
#gayapolicenews pic.twitter.com/pkQYJn59iy
सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी, फिर मिली सफलता : इसके बाद एसएसपी द्वारा गठित विशेष टीम नक्सल प्रभावित डुमरिया के मांडर गांव पहुंची. भागने के क्रम में उसे गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा बलों की टीम कुख्यात नक्सली से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गिरफ्तार नक्सली कमलेश प्रसाद भदवर थाना के देवचंदडीह गांव का रहने वाला है.
''वर्ष 2015 में आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई थी. घात लगाकर सीआरपीएफ के मिनी बस के समीप आईईडी का विस्फोट किया गया था. इस घटना में सीआरपीएफ के कई जवान घायल हो गए थे. वहीं दो जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पिछले 9 सालों से कमलेश प्रसाद फरार चल रहा था. अब इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी कर ली गई है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
आईईडी किया था प्लांट : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2015 में एक बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम दिया गया था. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते के द्वारा डुमरिया थाना अंतर्गत सलैया मोड़ के समीप आईईडी का प्लांट किया गया था. आईईडी प्लांट करने में शामिल रहा मास्टरमाइंड कमलेश प्रसाद सुरक्षा बलों के हाथ नहीं लग रहा था. इस बीच उसकी गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली से दबोचा गया एक लाख का इनामी नक्सली सद्दाम, STF और गया पुलिस मिली बड़ी सफलता
कुख्यात नक्सली सुरेश भुइया गिरफ्तार, लैंड माइंस विस्फोट और दो जवानों की हत्या का आरोप
गया में नक्सली कमलेश रवानी गिरफ्तार, एक लाख के इनामी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई