ETV Bharat / state

पुलिस के वाहन के साथ रील बनाई, एसपी ने पेट्रोलिंग टीम को किया लाइन हाजिर

बाड़मेर ​में पुलिस के एक वाहन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें इस वाहन के साथ एक युवक रील बना रहा है.

Reel With Police Vehicle in Barmer
पुलिस के वाहन के साथ रील बनाई (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

बाड़मेर: जिले में पुलिस के वाहन के साथ एक युवक की रील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक स्टाइल दिखाता हुआ पुलिस की गाड़ी से नीचे उतर रहा है. यह वीडियो बजरी माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है. इस मामले में एसपी ने पेट्रोलिंग टीम को लाइन हाजिर कर दिया है.यह वीडियो जिले के बाड़मेर सांचौर नेशनल हाईवे 68 पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी बताया जा रहा है.

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग टीम का वीडियो संज्ञान में आया है. पेट्रोलिंग की गाड़ी खराब हो गई थी और पुलिस की खड़ी गाड़ी में यह वीडियो बनाया गया है. इस मामले में हाईवे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही गुड़ामालानी वृत्ताधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े: अस्पताल में डांस का रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि सोशल मीडिया पर पुलिस गाड़ी के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. एक वीडियो में एक युवक स्टाइल दिखाता हुआ पुलिस की गाड़ी से नीचे उतर रहा है, जबकि दूसरा वीडियो रात के समय का है. इसमें पुलिस की गाड़ी ट्रकों सहित अन्य वाहनों के साथ खड़ी है. वीडियो बजरी माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है. इस मामले को बाड़मेर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की.

बाड़मेर: जिले में पुलिस के वाहन के साथ एक युवक की रील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक स्टाइल दिखाता हुआ पुलिस की गाड़ी से नीचे उतर रहा है. यह वीडियो बजरी माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है. इस मामले में एसपी ने पेट्रोलिंग टीम को लाइन हाजिर कर दिया है.यह वीडियो जिले के बाड़मेर सांचौर नेशनल हाईवे 68 पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी बताया जा रहा है.

जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग टीम का वीडियो संज्ञान में आया है. पेट्रोलिंग की गाड़ी खराब हो गई थी और पुलिस की खड़ी गाड़ी में यह वीडियो बनाया गया है. इस मामले में हाईवे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही गुड़ामालानी वृत्ताधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े: अस्पताल में डांस का रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि सोशल मीडिया पर पुलिस गाड़ी के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. एक वीडियो में एक युवक स्टाइल दिखाता हुआ पुलिस की गाड़ी से नीचे उतर रहा है, जबकि दूसरा वीडियो रात के समय का है. इसमें पुलिस की गाड़ी ट्रकों सहित अन्य वाहनों के साथ खड़ी है. वीडियो बजरी माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है. इस मामले को बाड़मेर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.