शिमला (Himachal Pradesh): किसानों के आंदोलन को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम बस सेवा प्रभावित हुई है. किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सीमाएं सील कर दी हैं. इसके चलते एचआरटीसी ने दिल्ली जाने वाली सभी बस सेवाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं, बुधवार को चंडीगढ़ से दिल्ली बसें जाएंगी या नहीं इसका फैसला हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस के निर्देशानुसार किया जाएगा.
एचआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है. यात्रियों को रास्ते में जाम एवं दिल्ली सीमाएं सील होने के कारण होने वाली असुविधा के चलते निगम अब दिल्ली जाने वाली सभी बस सेवाओं को चंडीगढ़ तक ही चलाएगा. वहीं, दिल्ली से आने वाली बसों को दिल्ली में ही खड़ी कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब एवं चंडीगढ़ और हरियाणा राज्य की बसें भी चंडीगढ़ तक ही चलाई जा रही हैं. हरियाणा पुलिस के निर्देशों के अनुसार ही दिल्ली को बसें भेजी जाएंगी.
यात्रियों को एडवाइजरी, पहले नंबरों पर करें संपर्क: दिल्ली जाने वाले यात्रियों को निगम प्रबंधन ने एडवाइजरी भी जारी की है. एमडी रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच में बस यात्रा करने से पहले यात्री नजदीकी बस अड्डे से सूचना प्राप्त करें या फिर एचआरटीसी कंट्रोल रूम नंबर 0177- 2658765 पर संपर्क करें. गौरतलब है कि शिमला से दिल्ली और दिल्ली से शिमला एचआरटीसी की बस सेवा चलती है. जिसमें सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, लेकिन अब एचआरटीसी की बस सेवा आगामी आदेशों तक बंद रहेगी तब तक दिल्ली की बस दिल्ली में ही रहेंगी और जो बस शिमला आ गई है वह शिमला में ही रुकी रहेगी जब तक की स्थिति सामान्य नहीं बन जाती है.
ये भी पढ़ें- मछलियां मारने के लिए खड्ड में लगा दी बिजली की तार, पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत