ETV Bharat / state

राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- दुकानों पर नाम लिखने से कैसे बिगड़ेगा सौहार्द, बेवजह की राजनीति बंद करें - Om Prakash Rajbhar

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार अखिलेश चलाएंगे या हम चलाएंगे. इससे पहले भी अखिलेश यादव सत्ता में थे सबको पता है उन्होंने क्या किया, पिछड़ी जाति के लोगों को उन्होंने दरकिनार कर दिया और उनके लिए कुछ नहीं किया.

Etv Bharat
बस्ती में ओम प्रकाश राजभर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 2:08 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 2:17 PM IST

बस्ती: यूपी के बस्ती जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछली सरकारों में कानून व्यवस्था ध्वस्त थी. योगी सरकार में 2017 के बाद कानून का राज स्थापित हो गया है. अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आ रही है. आलम यह है कि अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर जाने को मजबूर हैं.

बस्ती में मीडिया से बात करते यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर. (Video Credit; ETV Bharat)

कावड़ यात्रा से पहले दुकानदारों को दुकान पर अपना नाम लिखने के आदेश पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दो टूक कहा कि इससे कहां सौहार्द बिगड़ रहा है. विपक्ष का काम है विरोध करना और सरकार का काम है काम करना.

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार अखिलेश चलाएंगे या हम चलाएंगे. इससे पहले भी अखिलेश यादव सत्ता में थे सबको पता है उन्होंने क्या किया, पिछड़ी जाति के लोगों को उन्होंने दरकिनार कर दिया और उनके लिए कुछ नहीं किया.

सुभासपा के विधायक रहे बेदी राम पर नीट पेपर लीक को लेकर लगे आरोप पर पूछे गए सवाल पर झल्लाते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह मामला अभी का नहीं बल्कि वर्ष 2009 का है. आप फर्जी खबर चलाते हो और आप लोग गलत तरीके से तोड़ मरोड़ का खबर को पेश करते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में वह वीडियो बनाया गया था ये मामला आज का नहीं है.

राजभर ने केशव मौर्य का किया समर्थन: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनके नेतृत्व में ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश में पिछली बार 325 सीट जीती थीं. चुनाव में हम बीजेपी के साथ नहीं थे तो बीजेपी 75 सीट हार गई. अब आप समझ जाइए किसके रहने से क्या होता है.

वहीं, कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम अपनी पार्टी की बात करेंगे. हमारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता असंतुष्ट नहीं है. थानों में उनकी सुनवाई भी होती है. ऐसे में अगर कोई सही तरीके से अपनी बात नहीं रख पाएगा तो उसकी मदद कैसे होगी. ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं के कार्यकर्ताओं को लेकर उपेक्षा के बयानों को मीडिया में तोड़ मरोड़ कर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः भाजपा MLA की हत्या की 5 करोड़ की सुपारी; हिस्ट्रीशीटर से जान का खतरा, कभी था दाहिना हाथ, योगी-शाह तक पहुंची लड़ाई

बस्ती: यूपी के बस्ती जनपद पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछली सरकारों में कानून व्यवस्था ध्वस्त थी. योगी सरकार में 2017 के बाद कानून का राज स्थापित हो गया है. अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आ रही है. आलम यह है कि अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर जाने को मजबूर हैं.

बस्ती में मीडिया से बात करते यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर. (Video Credit; ETV Bharat)

कावड़ यात्रा से पहले दुकानदारों को दुकान पर अपना नाम लिखने के आदेश पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दो टूक कहा कि इससे कहां सौहार्द बिगड़ रहा है. विपक्ष का काम है विरोध करना और सरकार का काम है काम करना.

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार अखिलेश चलाएंगे या हम चलाएंगे. इससे पहले भी अखिलेश यादव सत्ता में थे सबको पता है उन्होंने क्या किया, पिछड़ी जाति के लोगों को उन्होंने दरकिनार कर दिया और उनके लिए कुछ नहीं किया.

सुभासपा के विधायक रहे बेदी राम पर नीट पेपर लीक को लेकर लगे आरोप पर पूछे गए सवाल पर झल्लाते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह मामला अभी का नहीं बल्कि वर्ष 2009 का है. आप फर्जी खबर चलाते हो और आप लोग गलत तरीके से तोड़ मरोड़ का खबर को पेश करते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में वह वीडियो बनाया गया था ये मामला आज का नहीं है.

राजभर ने केशव मौर्य का किया समर्थन: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनके नेतृत्व में ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश में पिछली बार 325 सीट जीती थीं. चुनाव में हम बीजेपी के साथ नहीं थे तो बीजेपी 75 सीट हार गई. अब आप समझ जाइए किसके रहने से क्या होता है.

वहीं, कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम अपनी पार्टी की बात करेंगे. हमारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता असंतुष्ट नहीं है. थानों में उनकी सुनवाई भी होती है. ऐसे में अगर कोई सही तरीके से अपनी बात नहीं रख पाएगा तो उसकी मदद कैसे होगी. ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं के कार्यकर्ताओं को लेकर उपेक्षा के बयानों को मीडिया में तोड़ मरोड़ कर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः भाजपा MLA की हत्या की 5 करोड़ की सुपारी; हिस्ट्रीशीटर से जान का खतरा, कभी था दाहिना हाथ, योगी-शाह तक पहुंची लड़ाई

Last Updated : Jul 20, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.