ETV Bharat / state

तीर्थन घाटी के ठारी गांव में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - Kullu Houses Burnt - KULLU HOUSES BURNT

Intro:तीर्थन घाटी के दूर दराज गांव ठारी में दो रिहायशी मकानों में लगी आग काष्ठकुनी शैली में बने दोनों मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त, जान माल का कोई नुकसान नहींना सड़क, न पानी, यहां लोगों को होती है बेहद परेशानी।

Thari village of Tirthan Valley
हिमाचल के तीर्थन घाटी के ठारी गांव के दो रिहायशी घरों में लगी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 10:09 AM IST

कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत नोहंडा के ठारी गांव में दो आवासीय मकान आग की भेंट चढ़ गया. आगजनी की इस घटना में हरी सिंह, प्रेम सिंह, रणधीर और शेर सिंह के परिवार प्रभावित हुए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. आगजनी की इस घटना से प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

वहीं सड़क नहीं होने के कारण अग्निशमन की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग की लपटें काफी तेजी से बढ़कर कुछ ही समय में सब जलाकार राख में तब्दील कर दी. घर के लोग अंदर से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए.

घाटी के स्थानीय निवासी दौलत राम, दिनेश कुमार, ठाकुर चांद का कहना है कि यह क्षेत्र सड़क मार्ग से बहुत ही दूरदराज में स्थित है. यहां तक कोई भी अग्निशमन वाहन की सुविधा नहीं पहुंच सकती है. फिर भी स्थानीय लोग इस आगजानी को नियंत्रित करने की कोशिश की. कुछ ही मिनटों में सबकुछ बरबाद हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आगजानी की घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. दूर दराज क्षेत्र होने की वजह से इस घटना की जानकारी काफी देर बाद लोगों को मिली.

वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद बंजार पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और उनके द्वारा भी आगामी कार्रवाई की जा रही है. राजस्व विभाग की टीम के द्वारा प्रभावित परिवारों के बयान दर्ज किए गए हैं और आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट की तैयार की जा रही है. एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी जा रही है. बंजार पुलिस की टीम भी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी जाएगी. बंजार प्रशासन के द्वारा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें:ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड, एक की मौत, 7 घायल, कई दुकानों में लगी आग, अनुराग ठाकुर ने लिया जायजा

कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत नोहंडा के ठारी गांव में दो आवासीय मकान आग की भेंट चढ़ गया. आगजनी की इस घटना में हरी सिंह, प्रेम सिंह, रणधीर और शेर सिंह के परिवार प्रभावित हुए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. आगजनी की इस घटना से प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

वहीं सड़क नहीं होने के कारण अग्निशमन की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग की लपटें काफी तेजी से बढ़कर कुछ ही समय में सब जलाकार राख में तब्दील कर दी. घर के लोग अंदर से कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए.

घाटी के स्थानीय निवासी दौलत राम, दिनेश कुमार, ठाकुर चांद का कहना है कि यह क्षेत्र सड़क मार्ग से बहुत ही दूरदराज में स्थित है. यहां तक कोई भी अग्निशमन वाहन की सुविधा नहीं पहुंच सकती है. फिर भी स्थानीय लोग इस आगजानी को नियंत्रित करने की कोशिश की. कुछ ही मिनटों में सबकुछ बरबाद हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आगजानी की घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. दूर दराज क्षेत्र होने की वजह से इस घटना की जानकारी काफी देर बाद लोगों को मिली.

वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद बंजार पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और उनके द्वारा भी आगामी कार्रवाई की जा रही है. राजस्व विभाग की टीम के द्वारा प्रभावित परिवारों के बयान दर्ज किए गए हैं और आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट की तैयार की जा रही है. एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी जा रही है. बंजार पुलिस की टीम भी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी जाएगी. बंजार प्रशासन के द्वारा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें:ऊना में डीजल टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड, एक की मौत, 7 घायल, कई दुकानों में लगी आग, अनुराग ठाकुर ने लिया जायजा

Last Updated : Apr 8, 2024, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.