कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली की तेनजिन दोलमा अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेगी. तेनजिन दोलमा मनाली के कोठी गांव की रहने वाली हैं. ये अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी और तेनजिन डोलमा बेंगलुरु में इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
राष्ट्रीय मैराथन में जीता गोल्ड
इससे पहले तेनजिन डोलमा ने राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया गया है. तेनजिन डोलमा मूल रूप से जिला लाहौल स्पीति की रहने वाली है और वर्तमान में वह मनाली के कोठी गांव में रह रही है.
122 KM मैराथन में हासिल किया गोल्ड
तेनजिन डोलमा ने बताया कि एशियन प्रतियोगिता लद्दाख में 5 और 6 सितंबर को हुई. जिसमें 122 किलोमीटर मैराथन में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हुआ है. कुल्लू पहुंची गोल्ड मेडलिस्ट तेनजिन डोलमा ने बताया कि उन्होंने कड़ी चुनौतियों को पार कर गोल्ड मेडल जीता है. वो हिमाचल से अकेली थीं. अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हुआ है, लेकिन इसकी ट्रेनिंग के लिए आर्थिक सहायता की बहुत जरूरत है.
प्रदेश सरकार से की आर्थिक सहायता की मांग
तेनजिन डोलमा ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि उनकी आर्थिक सहायता की जाए, क्योंकि संसाधनों की भारी कमी के बावजूद दौड़ने के अपने जुनून को जीवित रखा और बहुत ही कम समय में विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता जीती हैं. अब अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता के लिए उन्हें आर्थिक मदद की भी दरकार है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनकी आर्थिक रूप से मदद करेगी.