सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के शहरों में भी अब ग्राम पंचायतों की तर्ज पर परिवार रजिस्टर बनेगा. हालांकि सरकार के आदेशों पर यह नियम प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों के लिए लागू किया गया है, लेकिन देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शुमार नाहन नगर परिषद क्षेत्र में भी यह ऑनलाइन परिवार रजिस्टर बनाने का डोर-टू-डोर सर्वे शुरू हो चुका है. ऐसे में अब शहर के लोगों को परिवार नकल के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. प्रदेश के विभिन्न शहरों में यह सर्वे चल रहा है.
दरअसल कुछ ही महीनों पहले सरकार ने नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के परिवार रजिस्टर के रखरखाव नियम 2023 के प्रारूप को मंजूरी दी थी. इसके बाद प्रदेश के कई शहरी क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर को लेकर सर्वे शुरू हो चुका है. इसी बीच नाहन में भी यह सर्वे शुरू किया गया है, जिसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने शहरवासियों से सहयोग का आग्रह भी किया है.
यह सर्वे लोक मित्र केंद्रों के माध्यम से करवाया जा रहा है. प्रदेश में परिवार रजिस्टर नाम से एक एप्प भी लॉन्च की जा चुकी है. सर्वे के दौरान हर एक परिवार का डाटा इकट्ठा किया जाएगा, जिसके बाद उसे रजिस्टर में अंकित किया जाएगा. इसके बाद लोगों को परिवार नकल हासिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की जाएगी.
वार्ड पार्षद की रिपोर्ट की नहीं होगी कोई आवश्यकता: बता दें कि अभी तक शहरी क्षेत्रों में परिवार रजिस्टर की नकल के लिए संबंधित वार्ड के पार्षद के हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट ही लगती थी, लेकिन अब इस सर्वे के बाद कार्यकारी अधिकारी (ईओ) प्रति हस्ताक्षर कर आवेदकों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाएंगे. ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले लोगों को अपनी परिवार नकल निकलवाने की एवज में वार्ड पार्षद की रिपोर्ट की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
नाहन में 15-16 हजार परिवार: 1621 में बसे ऐतिहासिक नाहन शहर में वर्तमान में करीब 15 से 16 हजार परिवार है. लोक मित्र केंद्रों की तरफ से आने वाले कर्मी घर-घर जाकर परिवार रजिस्टर को लेकर जानकारी जुटाएंगे. इसके लिए लोगों को किसी भी तरह से कोई भी राषि इन्हें नहीं देनी होगी, बल्कि इस कार्य का भुगतान उन्हें सरकार द्वारा किया जाएगा.
सही जानकारी उपलब्ध करवाएं लोग: नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) संजय तोमर ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में ऑनलाइन परिवार रजिस्टर बनाने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे शुरू हो चुका है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सर्वे के दौरान कर्मियों का सहयोग करें और अपने परिवार से संबंधित सही और स्टीक जानकारी उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन किरतपुर मनाली फोरलेन पर 'मौत का सफर', पहाड़ी से पत्थर गिरने से बना रहता हादसों का डर