ग्वालियर: देश की सेवा में अपना जीवन गुजारने वाले सेना के रिटायर्ड जवान के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की. इस दौरान पूर्व फौजी का सिर फूट गया. हाथ की एक उंगली भी काट दी. जब पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो सुनवाई नहीं हुई. मामला जमीन विवाद का है. मारपीट की ये घटना ग्वालियर के महाराजपुर इलाक़े में भदरौली रेलवे स्टेशन के पास की है.
पूर्व फौजी पर धारदार हथियार से हमला, कार जलाई
मामले के अनुसार सेना से रिटायर्ड जवान मातादीन परमार की जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे. जब इसकी जानकारी मातादीन को मिली तो वह मौके पर पहुंचे. वहां विवाद हो गया. इस दौरान मातदीन के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. धारदार हथियार से हमला किया गया. हमलावरों ने लहूलुहान रिटायर्ड जवान को जमीन पर पटक-पटककर पीटा. पूर्व फौजी के वाहन को भी हमलावरों ने आग के हवाले कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसके बाद पूर्व फौजी मातादीन महाराजपुरा पुलिस थाने पहुंचे.
- पति पर पत्नी और बेटा-बेटी पर हमले का आरोप, बेटे की मौत, वजह जान चौंक जाएंगे
- उज्जैन में बीजेपी विधायक के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं पर हमला, पुलिस ने कहा- नहीं हुई फायरिंग
घायल पूर्व फौजी ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
थाने में भी पूर्व फौजी की शिकायत लिखने की बजाय पुलिस ने भी घंटों बैठाए रखा. इसके बाद मातादीन ने रिटायर्ड फौजी संगठन को सूचना दी, तब जाकर कहीं FIR दर्ज की गई. पुलिस कार्रवाई से निराश होकर पूर्व फौजी ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई. तोमर ने तुरंत ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को फोन पर घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने को कहा. इस मामले में ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है "पूर्व फौजी मातादीन के सिर में गंभीर चोटें आने की जानकारी मिली है. आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगायी जाएंगी. अगर पुलिस की लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."