ग्वालियर: यदि मन में कुछ अलग करने की इच्छा हो तो विपरीत परिस्थितियां भी आदमी के हौसलों को नहीं डिगा नहीं पातीं. पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में बतौर कांस्टेबल तैनात सुनील यादव आगामी गणतंत्र दिवस परेड में अपना हुनर दिखाने जा रहे हैं. इसके लिए वह रोजाना एसएएफ ग्राउंड पर घंटों प्रैक्टिस कर रहे हैं. जो भी व्यक्ति उन्हें ऐसा करते देखता है, वो दांतों तले उंगली दबा लेता है. सुनील यादव एक साथ 5 कारों को अपने दांतों में हुक फंसा कर खींचते हैं. भविष्य में उनका सपना एक साथ 8 कारों को अपने दांतों से खींचने का है.
सुनील यादव दांत से खींचते हैं 5 कार
सुनील यादव के करिश्मे को देखकर लोग उन्हें ग्वालियर का बाहुबली कहने लगे हैं. सुनील 5 कारों को एक साथ दांत में हुक फंसाकर खींच लेते हैं और धीरे धीरे वे कार की संख्या बढ़ा रहे हैं. उनका सपना एक साथ 8 कार खींचने का है. गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य कार्यक्रम में अपने कौशल को प्रदर्शित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति मांगी है. फिलहाल वे रोजाना एसएएफ ग्राउंड पर प्रैक्टिस में मशगूल हैं. खास बात यह भी है कि सुनील यादव पूरी तरह से शाकाहारी हैं और दूध, सूखे मेवे की खुराक से वो अपने आप को चुस्त दुरुस्त और एकदम फिट बनाए रखते हैं.
पंजाब के स्टंटमैन को देखकर सीखा हुनर
कांस्टेबल सुनील यादव का कहना है कि "उन्होंने पंजाब के एक स्टंटमैन को ऐसा ही कुछ करते हुए यूट्यूब पर देखा था. पंजाब का यह जवान स्टील मैन के नाम से प्रसिद्ध है. वह इसी तरह के करतब करता है. उसी को ध्यान में रखकर कुछ नया करने के लिए मन बनाया और उससे कुछ अलग हटकर करने के बारे में सोचा. सबसे पहले एक, फिर दो, फिर चार और अब 5 कार को एक दूसरे से अटैच कर उन्हें दांतों से खींचने की प्रैक्टिस चल रही है. उनका मकसद एक साथ 8 कारों को अपने दांतों से खींचने की है. जिसके लिए वह लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं." सुनील बताते हैं कि इसके अलावा भी कई तरह के स्टंट वह करते हैं. सीने पर रखकर पत्थर तुड़वाना और बाइक निकलवाने जैसे कई स्टंट वह कर चुके हैं.
![Sunil Yadav Constable 14th Batalion](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-12-2024/mp-gwa-01-bahubali-constable-pkj-mahesh-shivhare-mp10016_01122024151808_0112f_1733046488_481.jpg)
- जबलपुर के पहलवान का खतरनाक स्टंट, आंख से उठाई सुई, जिसने भी देखा कांप गया
- उज्जैन में अब कार के ऊपर स्टंटबाजी, चलती कार के बोनट पर बैठता तो कभी लेटता दिखा शख्स
गणतंत्र दिवस परेड में हुनर दिखाने की तैयारी
सुनील यादव का कहना है कि "उन्हें अपने विभाग से हर तरह की मदद मिल रही है. जब भी प्रैक्टिस के लिए समय की जरूरत होती है वह उन्हें आसानी से मिल जाता है. फिलहाल उनका ध्यान गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में एसएएफ ग्राउंड पर एक साथ 5 कारों को अपने दांतों से खींचने का है. जिस पर वे अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."