ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार पर डोटासरा का हमला, बोले- राजस्थान में सौ दिन में कोई काम नहीं हुआ - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी फेल है.

dotasara attack on bhajanlal
dotasara attack on bhajanlal
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 5:30 PM IST

भजनलाल सरकार पर डोटासरा का हमला.

अलवर. लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में अलवर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची से बने हुए मुख्यमंत्री हैं, जो फैसला दिल्ली से आता है उसे ही करते हैं. खुद कोई फैसला नहीं लेते. बीजेपी के एक नेता की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में ऐसे नेता हैं, जो कहते हैं कि 2025 में 25 की 25 सीटें बीजेपी के पक्ष में होगी, जबकि लोकसभा चुनाव तो राजस्थान में 2024 में हो रहे हैं.

डोटासरा ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के सौ दिन पूरे हो गए, अब तक क्या किया है ?. कोई एक काम बता दें भाजपा के मुख्यमंत्री. मोदी की गारंटी फेल है. मोदी की एक भी गारंटी पूरी हुई हो, तो मुझे बताइए. इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी चोरी और सीना जोरी कर रही है. भाजपा नेता अपना आपा खो चुके हैं, वो लोग हार मान चुके हैं. इसलिए "मैं आप सब से प्रार्थना करता हूं अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में वोट देकर उन्हें जिताएं." उन्होंने कहा कि ललित यादव लोकल हैं, आपके बीच में रहेंगे. उन्होंने भूपेंद्र यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी बनाने के लिए नहीं भेजते, बल्कि बड़े नेताओं को सुलटाने के लिए भेजते हैं.

इसे भी पढ़ें-डोटासरा बोले- अब मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री, लगाए ये गंभीर आरोप - Lok Sabha Elections 2024

बीजेपी पर साधा निशाना : बाबा बालक नाथ पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा कि जो आठ विधानसभाओं से जीत कर सांसद बना था, उसे अब सांसद हटाकर विधानसभा भेज दिया. अब आगे क्या होगा ?. ये बाबा बालकनाथ को भी नहीं पता. साथ ही लोकतंत्र बचाने, संविधान बचाने के लिए कांग्रेस को वोट दें, वरना बीजेपी सत्ता मे आते ही आरक्षण को भी खत्म कर देगी. अगर बीजेपी आ गई, तो आने वाले समय में चुनाव भी नहीं होंगे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर के हैं और अगर ललित यादव सांसद बनकर संसद में चला जाते हैं, तो आने वाले समय में दोनों युवा नेता अलवर का विकास करेंगे.

भजनलाल सरकार पर डोटासरा का हमला.

अलवर. लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में अलवर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची से बने हुए मुख्यमंत्री हैं, जो फैसला दिल्ली से आता है उसे ही करते हैं. खुद कोई फैसला नहीं लेते. बीजेपी के एक नेता की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में ऐसे नेता हैं, जो कहते हैं कि 2025 में 25 की 25 सीटें बीजेपी के पक्ष में होगी, जबकि लोकसभा चुनाव तो राजस्थान में 2024 में हो रहे हैं.

डोटासरा ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के सौ दिन पूरे हो गए, अब तक क्या किया है ?. कोई एक काम बता दें भाजपा के मुख्यमंत्री. मोदी की गारंटी फेल है. मोदी की एक भी गारंटी पूरी हुई हो, तो मुझे बताइए. इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी चोरी और सीना जोरी कर रही है. भाजपा नेता अपना आपा खो चुके हैं, वो लोग हार मान चुके हैं. इसलिए "मैं आप सब से प्रार्थना करता हूं अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में वोट देकर उन्हें जिताएं." उन्होंने कहा कि ललित यादव लोकल हैं, आपके बीच में रहेंगे. उन्होंने भूपेंद्र यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी बनाने के लिए नहीं भेजते, बल्कि बड़े नेताओं को सुलटाने के लिए भेजते हैं.

इसे भी पढ़ें-डोटासरा बोले- अब मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री, लगाए ये गंभीर आरोप - Lok Sabha Elections 2024

बीजेपी पर साधा निशाना : बाबा बालक नाथ पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा कि जो आठ विधानसभाओं से जीत कर सांसद बना था, उसे अब सांसद हटाकर विधानसभा भेज दिया. अब आगे क्या होगा ?. ये बाबा बालकनाथ को भी नहीं पता. साथ ही लोकतंत्र बचाने, संविधान बचाने के लिए कांग्रेस को वोट दें, वरना बीजेपी सत्ता मे आते ही आरक्षण को भी खत्म कर देगी. अगर बीजेपी आ गई, तो आने वाले समय में चुनाव भी नहीं होंगे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर के हैं और अगर ललित यादव सांसद बनकर संसद में चला जाते हैं, तो आने वाले समय में दोनों युवा नेता अलवर का विकास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.