लखनऊ: प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट की निर्धारित संख्या में उपलब्ध कराने के लिए कैबिनेट ने 51000 नेट टैबलेट खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके लिए 14.68 करोड रुपए का खर्च आएगा. इसे बेसिक शिक्षा विभाग को वहन करना होगा. मौजूदा समय प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय स्कूलों में पिछले साल से टैबलेट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग पूरे प्रदेश के विद्यालयों में 2.90 लाख टैबलेट का वितरण कर चुका है. कुछ प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में निर्धारित संख्या में टैबलेट का वितरण नहीं हो पाया है. इसी को पूरा करने के लिए अब बेसिक शिक्षा विभाग 51667 टैबलेट खरीदेगा. इन टैबलेट्स को खरीदने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले बजट में अतिरिक्त खर्च आ रहा है.
इस बजट के गैप को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अपने बजट से इस खर्च को वहन करेगा. बेसिक से विभाग के विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए टैबलेट उपलब्ध करा रहा है. टैबलेट के माध्यम से शिक्षको के शैक्षणिक कंटेंट, शैक्षणिक वीडियो, प्रेरणा एप, मानव संपदा पोर्टल, शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति, एमडीएम संबंधित योजना, पीएफएमएस पोर्टल का संचालन आदि का कार्य टैबलेट के माध्यम से किया जा रहा है.
टैबलेट के माध्यम से दीक्षा पोर्टल व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे खान एकेडमी, आईआईटी गांधीनगर आदि के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों के डिजिटल क्षेत्र सामग्री भी सुगमता से उपलब्ध कराए जा रहे हैं.