ETV Bharat / state

छात्रा ने मां पर लगाया तीन लोगों से शारीरिक शोषण करवाने का आरोप, अश्लील वीडियो भी बनाया, रुड़की में मुकदमा दर्ज - Physical abuse of female students - PHYSICAL ABUSE OF FEMALE STUDENTS

Case of rape of student registered in Roorkee Haridwar: रुड़की से एक हैरतअंगेज समाचार सामने आया है. एक छात्रा ने अपने सौतेले पिता और मां पर उसका यौन शोषण करवाने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि उसकी मां ने तीन लोगों से उसका शारीरिक शोषण करवाकर एक प्लाट और एक मकान अपने नाम करवाया. रुड़की की युवती अपनी मां और सौतेले पिता के साथ जयपुर में रहती थी. रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

PHYSICAL ABUSE OF FEMALE STUDENTS
रुड़की अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 2:36 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने सौतेले पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ दुराचार और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. इसी के साथ पुलिस ने उसकी मां और भांजे के खिलाफ भी साजिश रचने, मारपीट और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस छात्रा की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

छात्रा ने लगाया तीन लोगों से दुराचार करवाने का आरोप: रुड़की निवासी एक युवती ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी मां ने अपने निजी फायदे के लिए उसके साथ अलग-अलग समय और अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों से गलत काम कराया है. छात्रा का आरोप है कि उसकी मां ने एक आढ़ती, एक डॉक्टर और एक अन्य शख्स से मिलकर दुराचार की घटना को अंजाम दिलाया है.

मां पर लगाए बेहद गंभीर आरोप: पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां ने इसके एवज में आढ़ती से रुड़की में एक प्लॉट अपने नाम पर कराया है. एक मकान डॉक्टर से भी अपने नाम करा लिया और इस मामले को पूरी तरह से दबा दिया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक युवक से उसके साथ हुए दुराचार की अश्लील वीडियो भी बनवाई, ताकि उसे वेश्यावृत्ति में धकेला जा सके. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वो सौतेले पिता व मां के साथ जयपुर में रहती थी. उसने इसकी शिकायत जयपुर में भी पुलिस से की थी, जिसके बाद जयपुर पुलिस ने उसे उसकी सहमति से रुड़की निवासी समाजसेवी के साथ सुपुर्दगी में रुड़की भेज दिया था. इसके बाद से वह समाजसेवी के परिवार में ही रह रही है.

समाजसेवी के घर रह रही पीड़ित छात्रा: पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां अक्सर रुड़की आती रहती है, पीड़िता का कहना है कि बीती 14 अगस्त को भी उसकी मां और एक युवक दोनों समाजसेवी के घर में घुस आए और उसके साथ जोर जबरदस्ती कर उसे अपने साथ ले जाने के लिए उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान आसपास के लोग शोर सुनकर वहां आए तो वो दोनों मौके से फरार हो गए. पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से टूट चुकी है.

दुराचार का केस दर्ज: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद उसकी मां, आढ़ती, डॉक्टर और एक युवक पर दुराचार के मामले में केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने युवक के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने सौतेले पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ दुराचार और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. इसी के साथ पुलिस ने उसकी मां और भांजे के खिलाफ भी साजिश रचने, मारपीट और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस छात्रा की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

छात्रा ने लगाया तीन लोगों से दुराचार करवाने का आरोप: रुड़की निवासी एक युवती ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी मां ने अपने निजी फायदे के लिए उसके साथ अलग-अलग समय और अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों से गलत काम कराया है. छात्रा का आरोप है कि उसकी मां ने एक आढ़ती, एक डॉक्टर और एक अन्य शख्स से मिलकर दुराचार की घटना को अंजाम दिलाया है.

मां पर लगाए बेहद गंभीर आरोप: पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां ने इसके एवज में आढ़ती से रुड़की में एक प्लॉट अपने नाम पर कराया है. एक मकान डॉक्टर से भी अपने नाम करा लिया और इस मामले को पूरी तरह से दबा दिया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक युवक से उसके साथ हुए दुराचार की अश्लील वीडियो भी बनवाई, ताकि उसे वेश्यावृत्ति में धकेला जा सके. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वो सौतेले पिता व मां के साथ जयपुर में रहती थी. उसने इसकी शिकायत जयपुर में भी पुलिस से की थी, जिसके बाद जयपुर पुलिस ने उसे उसकी सहमति से रुड़की निवासी समाजसेवी के साथ सुपुर्दगी में रुड़की भेज दिया था. इसके बाद से वह समाजसेवी के परिवार में ही रह रही है.

समाजसेवी के घर रह रही पीड़ित छात्रा: पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां अक्सर रुड़की आती रहती है, पीड़िता का कहना है कि बीती 14 अगस्त को भी उसकी मां और एक युवक दोनों समाजसेवी के घर में घुस आए और उसके साथ जोर जबरदस्ती कर उसे अपने साथ ले जाने के लिए उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान आसपास के लोग शोर सुनकर वहां आए तो वो दोनों मौके से फरार हो गए. पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से टूट चुकी है.

दुराचार का केस दर्ज: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद उसकी मां, आढ़ती, डॉक्टर और एक युवक पर दुराचार के मामले में केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने युवक के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.