ETV Bharat / state

चांदीपुरा वायरस से जंग हारी मासूम, अहमदाबाद में इलाज के दौरान हुई मौत - Died Due to Chandipura virus - DIED DUE TO CHANDIPURA VIRUS

राजस्थान के भीलवाड़ा के इटडिया कस्बे में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित एक बालिका की मौत हो गई. प्रशासन उसका अंतिम संस्कार मेडिकल प्रोटोकोल से करेगा. मासूम ने अहमदाबाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

DIED DUE TO CHANDIPURA VIRUS
चांदीपुरा वायरस से राजस्थान में पहली मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 1:08 PM IST

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के इटडिया कस्बे में चांदीपुरा वायरस से एक बालिका की मौत हो गई है. अब उसका मेडिकल नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सा विभाग की टीम भी गांव पहुंची है और सर्वे कर रही है.

शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव की दो साल की मासूम बच्ची ने विगत मध्य रात्रि चांदीपुरा वायरस से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. परिजन शव को अहमदाबाद से लेकर गांव पहुंच रहे हैं. इस बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इटडिया गांव में पहुंचे हैं. चांदीपुरा संक्रमण का शाहपुरा जिले का प्रथम व प्रदेश का तीसरा मामला होने से राज्य सरकार भी सुपरवीजन रख रही है. संकमण की उत्पत्ति को लेकर कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं आई है.

दरअसल, शाहपुरा जिले के इटडिया गांव में चार अगस्त को बुखार से ग्रसित बालिका की 6 अगस्त को अहमदाबाद में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई. बालिका इशिका पुत्री हेमराज कीर निवासी इटड़िया का उपचार अहमदाबाद में चल रहा था. विगत मध्य रात्रि उसने दम तोड़ दिया. परिवारजन उसके शव को लेकर आज दोपहर को गांव पहुंच रहे हैं. बालिका के निधन की सूचना के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सीएमएचओ डॉ. वी डी मीणा, फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीना सहित आला अधिकारी इटडिया के लिए रवाना हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें : चांदीपुरा वायरस : राजस्थान में एक और मामला आया सामने, 7 साल की बच्ची की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Chandipura Virus in Rajasthan

मेडिकल प्रोटोकोल के तहत होगा अंतिम संस्कार : जिला कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल प्रोटोकोल के तहत शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है. समूचे गांव व आसपास में मेडिकल टीम सर्वे कर रही है. वहीं इटडिया गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की टीम को तैनात किया हुआ है.

राज्य सरकार के इस संक्रमण के संबंध में निर्धारित मानदंडों की पालना कराई जा रही है. संक्रमण की उत्पत्ति के संबंध में मेडिकल टीम जांच कर रही है. प्रशासन भी अपने स्तर पर ग्रामीणों से जानकारी जुटा रहा है. अभी तक किसी भी संक्रमण क्षेत्र के व्यक्ति के गांव पहुंचने या यहां के किसी व्यक्ति के संक्रमण क्षेत्र में जाकर आने की सूचना नहीं मिली है. इस बिंदु पर बारीकी से जांच करायी जा रही है.

भीलवाड़ा. शाहपुरा जिले के इटडिया कस्बे में चांदीपुरा वायरस से एक बालिका की मौत हो गई है. अब उसका मेडिकल नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सा विभाग की टीम भी गांव पहुंची है और सर्वे कर रही है.

शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव की दो साल की मासूम बच्ची ने विगत मध्य रात्रि चांदीपुरा वायरस से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. परिजन शव को अहमदाबाद से लेकर गांव पहुंच रहे हैं. इस बीच जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इटडिया गांव में पहुंचे हैं. चांदीपुरा संक्रमण का शाहपुरा जिले का प्रथम व प्रदेश का तीसरा मामला होने से राज्य सरकार भी सुपरवीजन रख रही है. संकमण की उत्पत्ति को लेकर कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं आई है.

दरअसल, शाहपुरा जिले के इटडिया गांव में चार अगस्त को बुखार से ग्रसित बालिका की 6 अगस्त को अहमदाबाद में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई. बालिका इशिका पुत्री हेमराज कीर निवासी इटड़िया का उपचार अहमदाबाद में चल रहा था. विगत मध्य रात्रि उसने दम तोड़ दिया. परिवारजन उसके शव को लेकर आज दोपहर को गांव पहुंच रहे हैं. बालिका के निधन की सूचना के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सीएमएचओ डॉ. वी डी मीणा, फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीना सहित आला अधिकारी इटडिया के लिए रवाना हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें : चांदीपुरा वायरस : राजस्थान में एक और मामला आया सामने, 7 साल की बच्ची की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Chandipura Virus in Rajasthan

मेडिकल प्रोटोकोल के तहत होगा अंतिम संस्कार : जिला कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल प्रोटोकोल के तहत शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है. समूचे गांव व आसपास में मेडिकल टीम सर्वे कर रही है. वहीं इटडिया गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की टीम को तैनात किया हुआ है.

राज्य सरकार के इस संक्रमण के संबंध में निर्धारित मानदंडों की पालना कराई जा रही है. संक्रमण की उत्पत्ति के संबंध में मेडिकल टीम जांच कर रही है. प्रशासन भी अपने स्तर पर ग्रामीणों से जानकारी जुटा रहा है. अभी तक किसी भी संक्रमण क्षेत्र के व्यक्ति के गांव पहुंचने या यहां के किसी व्यक्ति के संक्रमण क्षेत्र में जाकर आने की सूचना नहीं मिली है. इस बिंदु पर बारीकी से जांच करायी जा रही है.

Last Updated : Aug 9, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.