भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के एक गांव में दो भाइयों से फौज में नौकरी लगवाने के नाम पर 8.61 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने कोर्ट इस्तेगासा के माध्यम से आरोपी फौजी व एक कर्नल समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
गढ़ी बजना थाना प्रभारी हीरालाल मीणा ने बताया कि गांव तरसूमा निवासी मेघ सिंह गुर्जर ने कोर्ट इस्तगासा से मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि 21 जून 2022 को मेघ सिंह और उसके बुआ के लड़के की मुलाकात उच्चैन के एक कार्यक्रम में अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के गांव रावत माझेरा निवासी रामफल गुर्जर, योगेश रावत और लोकेश रावत से हुई. रामफल सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत है.
दोनों बेरोजगार भाइयों की रामफल से बातचीत हुई तो रामफल ने कहा कि उसकी जयपुर आर्मी हेड क्वार्टर में कर्नल दिनेश तंवर से अच्छी जान पहचान है और उसने कई युवकों की सेना में नौकरी लगवाई है. रामफल ने दोनों भाइयों की सिविल डिफेंस, मैस, क्लर्क, माली आदि के पदों पर नौकरी लगवाना का झांसा दिया. बातचीत के बाद रामफल दोनों भाइयों के साथ उनके गांव तरसूमा पहुंचा. दोनों भाइयों की नौकरी लगवाने के लिए उसने 5-5 लाख रुपए (कुल 10 लाख) मांगे. दोनों ने उसी समय रामफल को 2.50 लाख रुपए, अपने शैक्षणिक दस्तावेज व हस्ताक्षर कर फार्म दे दिया. बाद ने रामफल को 22 से 26 अगस्त 2022 के बीच 6.11 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.
इसे भी पढ़ें- वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दंपती ने युवती से ऐंठे 6 लाख, फिर बाद में दुष्कर्म की घटना, यहां जानें पूरा मामला
...फिर एक दिन फोन उठाना ही बंद कर दिया : पीड़ित मेघ सिंह ने बताया कि रुपए देने के बावजूद दोनों में से किसी भाई की नौकरी नहीं लगी. कई महीनों तक दोनों भाई रामफल से फोन कर नौकरी लगवाने की बात बोलते रहे और रामफल उनको नौकरी लगवाने का झांसा देता रहा. आखिर में रामफल ने फोन उठाना बंद कर दिया. पीड़ित मेघ सिंह अपने बुआ के लड़के नायब सूबेदार राजवीर सिंह के साथ उसके घर और पोस्टिंग वाली जगह जम्मू गए. वहां पता चला कि रामफल इसी तरह लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए हड़पता है. बाद में रामफल ने पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी. एसएचओ हीरालाल मीणा ने बताया कि आरोपी रामफल व कर्नल समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.