पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में केके नगर थाना क्षेत्र के देवी नगर गांव में मक्का के खेत में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है. नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर 46 कॉर्टन विदेशी शराब जब्त की है. जिसमें लगभग 440 लीटर शराब थी. वहीं पुलिस खेत मालिक राजू यादव की गिरफ्तारी लिए छापेमारी कर रही है.
439.95 लीटर विदेशी शराब जब्तः पुलिस का कहना है कि होली पर्व को लेकर या बड़ी खेप तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की देवी नगर गांव स्थित राजू यादव के मक्का खेत में शराब के दर्जनों कॉर्टन पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही सशस्त्र पुलिस बलों के साथ पहुंच कर कुल 46 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद कर थाना लाई गई, जिसे खोलने पर 439.95 लीटर विदेशी शराब पाया गया.
कारोबारी के खिलाफ मामला दर्जः थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त विदेशी शराब में 750 एमएल और 180 एमएल की बोतलें शामिल हैं. शराब बंगाल से लाई गई थी. पकड़े गए अवैध शराब कारोबारी अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के तमघट्टी गांव निवासी मो. रसूल के विरुद्ध थाना कांड संख्या-136/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है, उसे गिरफ्तार करने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
"होली पर्व को लेकर या बड़ी खेप तस्करी के लिए बंगाल से लाई गई थी. गुप्त सूचना के अधार पर शराब जब्त कर ली गई है. 46 कॉर्टन में 439.95 लीटर विदेशी शराब थी. तस्कर की गिरिफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है"- नवदीप कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः 'सिर्फ दुकानें बंद हैं, शराब की होम डिलेवरी चालू है', प्रशांत किशोर ने नीतीश को दिया ये चैलेंज