ETV Bharat / state

आइस फैक्ट्री में अचानक लगी आग, बाजार में मची अफरा-तफरी - Fire broke out in ice factory - FIRE BROKE OUT IN ICE FACTORY

झालावाड़ के भवानीमंडी शहर के बीचों-बीच स्थित एक आइस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की दमकलें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं.

Fire broke out in ice factory
आइस फैक्ट्री में अचानक लगी आग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 3:17 PM IST

झालावाड़. जिले के भवानीमंडी में शहर के बीचों-बीच स्थित आइस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री से धुंए का गुबार आसमान में छा गया. वहीं फैक्ट्री के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इधर लोगों की सूचना पर भवानीमंडी पुलिस भी मौके पर मय जाप्ते के पहुंची व नगर पालिका प्रशासन व राजस्थान टेक्सटाइल मिल के दमकल विभाग को आइस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहे हैं.

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए भवानीमंडी थाना अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि भवानीमंडी कस्बे में नेहरू पार्क के समीप सुरेंद्र आइस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची. इस दौरान नगर पालिका के दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: जोधपुर में बेकरी और ज्वेलरी शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - Fire Broke Out In Bakery

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल फैक्ट्री में लगी आग से नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. ना ही फैक्ट्री के मालिक के द्वारा कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिर भी पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है. यदि फैक्ट्री के मालिक के द्वारा कोई शिकायत दी जाती है, तो पुलिस उसकी भी जांच करेगी.

झालावाड़. जिले के भवानीमंडी में शहर के बीचों-बीच स्थित आइस फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री से धुंए का गुबार आसमान में छा गया. वहीं फैक्ट्री के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इधर लोगों की सूचना पर भवानीमंडी पुलिस भी मौके पर मय जाप्ते के पहुंची व नगर पालिका प्रशासन व राजस्थान टेक्सटाइल मिल के दमकल विभाग को आइस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहे हैं.

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए भवानीमंडी थाना अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि भवानीमंडी कस्बे में नेहरू पार्क के समीप सुरेंद्र आइस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची. इस दौरान नगर पालिका के दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: जोधपुर में बेकरी और ज्वेलरी शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - Fire Broke Out In Bakery

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल फैक्ट्री में लगी आग से नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. ना ही फैक्ट्री के मालिक के द्वारा कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने कहा कि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिर भी पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है. यदि फैक्ट्री के मालिक के द्वारा कोई शिकायत दी जाती है, तो पुलिस उसकी भी जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.