ETV Bharat / state

पूर्व सपा विधायक इरफान के करीबी पूर्व पार्षद पर FIR, ये था मामला

इंजीनियर शाहनवाज ने दर्ज कराई शिकायत, पिता की हत्या का भी लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

पूर्व सपा विधायक इरफान (फाइल फोटो)
पूर्व सपा विधायक इरफान (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

कानपुर : कोर्ट ने भले ही कुछ दिनों पहले सपा से विधायक रहे इरफान सोलंकी को एक मामले में जमानत दे दी हो, लेकिन कहीं न कहीं उनकी मुश्किलें अभी भी कम होती नजर नहीं आ रही हैं. मंगलवार को पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथी पूर्व पार्षद मुरसलीन खान उर्फ भोलू पर पुरानी रंजिश में जेल से धमकाने और एक्सीडेंट कर हत्या करवाने का आरोप लगाकर पीड़ित इंजीनियर ने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. कर्नलगंज निवासी इंजीनियर शाहनवाज ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला शानू उर्फ पिंटू पूर्व पार्षद मुरसलीन के गैंग का सदस्य है.

इंजीनियर शाहनवाज ने आरोप लगाते हुए बताया कि जनवरी 2024 में क्षेत्र में लगा रेलवे का फाटक उखाड़कर बेच दिया था. साथ ही उस जगह पर अवैध कब्जा भी किया था. जिसकी शिकायत उनके पिता नायाब आलम ने पुलिस व प्रशासन से की थी. इस पर पूर्व पार्षद रंजिश मानने लगा था. इंजीनियर के मुताबिक, पूर्व पार्षद ने जेल से ही जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके दो माह बाद 11 मार्च को उनके पिता को मोतीझील चौराहे के पास बाइक सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई थी.

फिलहाल जेल में ही रहेंगे पूर्व विधायक : शहर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं. कुछ दिनों पहले इरफान सोलंकी को कोर्ट की ओर से बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाणिकता दिए जाने के मामले में जमानत जरूर दे दी गई थी, हालांकि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता सेवाकांत दीक्षित ने बताया था कि फिलहाल पूर्व विधायक को कुछ मामलों में आरोपी होने के चलते अभी जेल में ही रहना होगा. सीसामऊ से जुड़े कई क्षेत्रों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कहीं ना कहीं पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी का करीबी होने के बाद ही पूर्व पार्षद मुरसलीन खां ने जेल के अंदर से ही जान से मारने की धमकी दी है.

इस मामले में थाना प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस पूरे मामले पर एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने भी पूर्व पार्षद मुरसलीन खां के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें : पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर, बांग्लादेशी नागरिक के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने का मामला - Irfan Solanki Gets Bail from HC

यह भी पढ़ें : पूर्व MLA इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने के मामले में 3 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई, योगी सरकार ने की थी अपील - Allahabad High Court

कानपुर : कोर्ट ने भले ही कुछ दिनों पहले सपा से विधायक रहे इरफान सोलंकी को एक मामले में जमानत दे दी हो, लेकिन कहीं न कहीं उनकी मुश्किलें अभी भी कम होती नजर नहीं आ रही हैं. मंगलवार को पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथी पूर्व पार्षद मुरसलीन खान उर्फ भोलू पर पुरानी रंजिश में जेल से धमकाने और एक्सीडेंट कर हत्या करवाने का आरोप लगाकर पीड़ित इंजीनियर ने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. कर्नलगंज निवासी इंजीनियर शाहनवाज ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला शानू उर्फ पिंटू पूर्व पार्षद मुरसलीन के गैंग का सदस्य है.

इंजीनियर शाहनवाज ने आरोप लगाते हुए बताया कि जनवरी 2024 में क्षेत्र में लगा रेलवे का फाटक उखाड़कर बेच दिया था. साथ ही उस जगह पर अवैध कब्जा भी किया था. जिसकी शिकायत उनके पिता नायाब आलम ने पुलिस व प्रशासन से की थी. इस पर पूर्व पार्षद रंजिश मानने लगा था. इंजीनियर के मुताबिक, पूर्व पार्षद ने जेल से ही जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके दो माह बाद 11 मार्च को उनके पिता को मोतीझील चौराहे के पास बाइक सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई थी.

फिलहाल जेल में ही रहेंगे पूर्व विधायक : शहर की सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं. कुछ दिनों पहले इरफान सोलंकी को कोर्ट की ओर से बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाणिकता दिए जाने के मामले में जमानत जरूर दे दी गई थी, हालांकि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता सेवाकांत दीक्षित ने बताया था कि फिलहाल पूर्व विधायक को कुछ मामलों में आरोपी होने के चलते अभी जेल में ही रहना होगा. सीसामऊ से जुड़े कई क्षेत्रों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कहीं ना कहीं पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी का करीबी होने के बाद ही पूर्व पार्षद मुरसलीन खां ने जेल के अंदर से ही जान से मारने की धमकी दी है.

इस मामले में थाना प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस पूरे मामले पर एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने भी पूर्व पार्षद मुरसलीन खां के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें : पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर, बांग्लादेशी नागरिक के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने का मामला - Irfan Solanki Gets Bail from HC

यह भी पढ़ें : पूर्व MLA इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने के मामले में 3 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई, योगी सरकार ने की थी अपील - Allahabad High Court

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.