बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान के 'मरूकुंभ' के नाम से प्रसिद्ध चौहटन कस्बे के सूईंया धाम में आगामी 29- 30 दिसंबर को मेला भरेगा. इस मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर टीना डाबी और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा शनिवार को चौहटन पहुंचे. उन्होंने सूईंया कपालेश्वर और डूंगरपुरी मठ सहित समूचे मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं मेला आयोजन कमेटी सदस्यों के साथ बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान महंत जगदीशपुरी महाराज भी उपस्थित रहे.
जिला कलक्टर टीना डाबी ने मेला परिसर स्थल पर सफाई, बिजली, पानी, आवास, शौचालय, वाहन पार्किंग, रोडलाइट और परिवहन सुविधा और चिकित्सा सुविधा आदि को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं मेला आयोजन कमेटी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग समय से तैयारी कर लें. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी
चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा ने बताया कि सूईंया मेला पश्चिमी राजस्थान के मरूकुूंभ के नाम से जाना जाता है. मेले में एक अनुमान के मुताबिक 10 से 15 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान 2900 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने पार्किंग एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही, परिवहन एवं आवास व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
मेले में आएंगे लाखों श्रद्धालु: चौहटन की उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि मेले को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने तैयारियों का जायजा लिया. मेले में देश के विभिन्न स्थानों से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.