शिमला: हिमाचल में लगातार खराब चल रहे मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपदा प्रभावित समेज दौरा नहीं हो पाया है. सोमवार को शिमला मीडिया से बातचीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पीएमओ ने इस बारे में हिमाचल के मुख्यसचिव से बात की थी. निकट भविष्य में मौसम सामान्य होने पर पीएम मोदी हिमाचल आ सकते हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र से राहत राशि के लिए बताचीत चल रही है. केंद्र सरकार ने भी आपदा से प्रभावित हिमाचल को मदद का पूरा भरोसा दिया है.
बता दें कि हिमाचल में 31 जुलाई की आधी रात को आफत की बारिश हुई थी. प्रदेश के जिला शिमला, कुल्लू व मंडी में बादल फटने की तीन बड़ी घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं में 55 लोग लापता हुए थे, जिसमें अभी तक 15 शव बरामद हुए हैं। राज्य में सरकारी संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में हिमाचल के लोगों का दर्द बांटने के लिए पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित हुआ था, जो मौसम खराब होने की वजह से संभव नहीं हो पाया है.
कहां कितने हुए थे लापता
हिमाचल में बादल फटने की घटना की वजह से आई बाढ़ से 55 लोग बहने लापता हो गए थे. जिसमें जिला कल्लू के बागीपुल से 12, शिमला जिला के समेज से 33 और जिला मंडी के राजबन से 10 लोग लापता हुए हैं. लापता हुए लोगों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी हैं. 31 जुलाई की दिन-रात शुरू हुई बारिश से 60 मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे, वहीं 35 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. 19 गौशालाएं भी बाढ़ चपेट में आई हैं. ऐसे में बागीपुल, समेज और राजबन से लापता लोगों को ढूंढने के लिए 513 जवानों की बड़ी टीम लगी है. कुल्लू में 53, समेज में 368 और राजबन से 10 लोग लापता हुए थे.
मौसम खराब होने के कारण पीएम नहीं आ पाए हिमाचल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करना था दौरा - PM MODI himachal visit - PM MODI HIMACHAL VISIT
हिमाचल में पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है. इसके कारण पीएम मोदी हिमाचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर नहीं आ पाए. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पीएम मोदी निकट भविष्य में हिमाचल आ सकते हैं. केंद्र ने हिमाचल को मदद का पूरा आश्वासन दिया है.
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Aug 12, 2024, 5:14 PM IST
|Updated : Aug 12, 2024, 7:16 PM IST
शिमला: हिमाचल में लगातार खराब चल रहे मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपदा प्रभावित समेज दौरा नहीं हो पाया है. सोमवार को शिमला मीडिया से बातचीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पीएमओ ने इस बारे में हिमाचल के मुख्यसचिव से बात की थी. निकट भविष्य में मौसम सामान्य होने पर पीएम मोदी हिमाचल आ सकते हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र से राहत राशि के लिए बताचीत चल रही है. केंद्र सरकार ने भी आपदा से प्रभावित हिमाचल को मदद का पूरा भरोसा दिया है.
बता दें कि हिमाचल में 31 जुलाई की आधी रात को आफत की बारिश हुई थी. प्रदेश के जिला शिमला, कुल्लू व मंडी में बादल फटने की तीन बड़ी घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं में 55 लोग लापता हुए थे, जिसमें अभी तक 15 शव बरामद हुए हैं। राज्य में सरकारी संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में हिमाचल के लोगों का दर्द बांटने के लिए पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित हुआ था, जो मौसम खराब होने की वजह से संभव नहीं हो पाया है.
कहां कितने हुए थे लापता
हिमाचल में बादल फटने की घटना की वजह से आई बाढ़ से 55 लोग बहने लापता हो गए थे. जिसमें जिला कल्लू के बागीपुल से 12, शिमला जिला के समेज से 33 और जिला मंडी के राजबन से 10 लोग लापता हुए हैं. लापता हुए लोगों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी हैं. 31 जुलाई की दिन-रात शुरू हुई बारिश से 60 मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे, वहीं 35 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. 19 गौशालाएं भी बाढ़ चपेट में आई हैं. ऐसे में बागीपुल, समेज और राजबन से लापता लोगों को ढूंढने के लिए 513 जवानों की बड़ी टीम लगी है. कुल्लू में 53, समेज में 368 और राजबन से 10 लोग लापता हुए थे.