जयपुर. प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध रूप से उत्पादन और बिक्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को बेंगलुरू से हिरासत में लिया है. गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उसे जयपुर की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से उसे पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर सौंप दिया है. अब जांच एजेंसी के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं. उससे पूछताछ में नशीली दवाओं के उत्पादन और बिक्री से जुड़े नेटवर्क के बारे में ईडी को अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है.
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ईडी के दिल्ली मुख्यालय की ओर से यह कार्रवाई की गई है. जिसके तहत प्रतिबंधित नशीली टैबलेट (मेथाक्वालोन) के गैर कानूनी उत्पादन और बिक्री के मामले में धनशोधन कानून के तहत कार्रवाई करते हुए प्रेमप्रकाश धनकानी को 10 अप्रैल को बेंगलुरू से पकड़ा गया था. जांच एजेंसी ने उससे जयपुर लाकर गिरफ्तार किया और जयपुर की विशेष अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के उत्पादन और बिक्री से जुड़े गिरोह के बारे में कई अहम खुलासे होने की संभावना है.
घर और अन्य ठिकानों पर चलाया तलाशी अभियान : प्रेमप्रकाश की गिरफ्तारी के बाद ईडी की ओर से उसके घर और अन्य ठिकानों पर ईडी की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया है. जिसमें कई अहम सबूत ईडी के हाथ लगने की जानकारी है. जानकारी के अनुसार, मेथाक्वालोन प्रतिबंधित टैबलेट है. जिसका उपयोग मानसिक उपचार में होता है. लेकिन इसका नशे के रूप में भी धड़ल्ले से उपयोग होने की बात सामने आई है.