जैसलमेर. जिला पुलिस ने बुधवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 11.05 किलो अफीम का दूध और 630 ग्राम अफीम जब्त की है. मादक पदार्थ, नगदी व वाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार डीसीआरबी प्रभारी भीमराव सिंह को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देशों की पालना में कार्रवाई की गई. आरोपी गोमाराम पुत्र करनाराम जाट निवासी रातडिया पुलिस थाना भणियाणा के कब्जे से कुल 11 किलो 5 ग्राम अफीम का दूध, 630 ग्राम निर्मित अफीम जब्त की गई. अफीम के दूध के लेन-देन के 19 लाख रुपए भी जब्त किए गए. मामले में उपयोग में लाए गए वाहन को भी जब्त किया गया.
मुल्जिम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर पुलिस थाना भणियाणा में प्रकरण दर्ज किया गया. इस पूरी कार्रवाई में विशेष भूमिका डीसीआरबी टीम की रही. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जैसलमेर में कहीं पर भी मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद-फरोख्त के संबंध में कोई भी सूचना हो, तो तत्काल अवगत करवाएं. सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी. जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.