ETV Bharat / state

13 गोल्ड बिस्कुट के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, DRI टीम का बड़ा एक्शन - GOLD SMUGGLERS ARRESTED

किशनगंज में गोल्ड तस्करी के खिलाफ डीआरआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 13 सोना बिस्कुट के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

Kishanganj Police
किशनगंज में सोना तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2024, 7:11 AM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सोना तस्कर गिरफ्तार हुआ है. डीआरआई टीम के मुताबिक किशनगंज के दो सोना तस्कर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिला स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से गोल्ड बिस्कुट का तस्करी कर सिलीगुड़ी के रास्ते किशनगंज ला रहा था लेकिन डीआरआई के सिलीगुड़ी रिजनल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी जिले के हसुलडांगा टोल प्लाजा में छापेमारी कर इन दो युवकों को 13 गोल्ड बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दो सोना तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्कर जेठ मोहन बोसाक और महेश चौधरी किशनगंज जिले के खगड़ा गेट नंबर-3 स्थित हम्फिया मदरसा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों तस्करों को शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश पारिक को सिलीगुड़ी में करोड़ों रुपये के सोने और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं एक बार फिर से किशनगंज के दो व्यक्ति को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Kishanganj Police
13 सोना बिस्कुट के साथ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

बिस्कुट के साथ कार जब्त: डीआरआई के द्वारा जब्त बिस्कुट का वजन 1514.50 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख 81 हजार 253 रुपये है. इस कारवाई में स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई है, जिसका नंबर डब्ल्यू बी-74 बीई-6589 है. तस्कर डीआरआई टीम को चकमा देने के लिए भरपूर कोशिश की लेकिन पकड़े गए. डीआरआई टीम इनपुट के आधार पर कार्रवाई के बाद वह भी कुछ समय के लिए परेशान हो गए लेकिन दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर डीआरआई सिलिगुड़ी ऑफिस ले आए और गाड़ी के मैकेनिक को बुलाकर वाहन की तलाशी शुरू की. इसी दौरान तस्करी के बिस्कुट कार के इंजन कम्पार्टमेंट के एयर फिल्टर बॉक्स के अंदर छुपा कर रखा गया था.

बिस्कुट पर विदेशी निशान मिले: डीआरआई टीम ने 13 गोल्ड बिस्कुट को जब्त कर लिया है. टीम के सदस्यों के मुताबिक जब्त गोल्ड असल में विदेशी मूल की तस्करी किए गए सोने के हैं, जिन पर विदेशी निशान लगे हुए हैं. सभी गोल्ड बिस्कुट 24 कैरेट है, जो कुछ यूनाइटेड अरब और अन्य देशों का है. सभी गोल्ड बिस्किट बांग्लादेश के रास्ते भारत में तस्करी कर लाया गया था, जिसे बंगाल से किशनगंज लाया जा रहा था.

"गोल्ड बिस्किट का तस्करी कूचबिहार से सिलीगुड़ी के रास्ते किशनगंज में होना था. डीआरआई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी के एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर शातिर अंदाज में तस्करी को अंजाम दे रहा था. इंजन के अंदर छुपाकर गोल्ड को रखा था. टीम पूछताछ कर रही है. फिलहाल डीआरआई टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है."- रतन बनीक, डीआरआई अधिवक्ता

ये भी पढ़ें: Patna News: ढाई करोड़ के Gold के साथ तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, पावर बैंक में छुपा रखा था सोना

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सोना तस्कर गिरफ्तार हुआ है. डीआरआई टीम के मुताबिक किशनगंज के दो सोना तस्कर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिला स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से गोल्ड बिस्कुट का तस्करी कर सिलीगुड़ी के रास्ते किशनगंज ला रहा था लेकिन डीआरआई के सिलीगुड़ी रिजनल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी जिले के हसुलडांगा टोल प्लाजा में छापेमारी कर इन दो युवकों को 13 गोल्ड बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दो सोना तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्कर जेठ मोहन बोसाक और महेश चौधरी किशनगंज जिले के खगड़ा गेट नंबर-3 स्थित हम्फिया मदरसा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों तस्करों को शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश पारिक को सिलीगुड़ी में करोड़ों रुपये के सोने और नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं एक बार फिर से किशनगंज के दो व्यक्ति को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Kishanganj Police
13 सोना बिस्कुट के साथ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

बिस्कुट के साथ कार जब्त: डीआरआई के द्वारा जब्त बिस्कुट का वजन 1514.50 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख 81 हजार 253 रुपये है. इस कारवाई में स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई है, जिसका नंबर डब्ल्यू बी-74 बीई-6589 है. तस्कर डीआरआई टीम को चकमा देने के लिए भरपूर कोशिश की लेकिन पकड़े गए. डीआरआई टीम इनपुट के आधार पर कार्रवाई के बाद वह भी कुछ समय के लिए परेशान हो गए लेकिन दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर डीआरआई सिलिगुड़ी ऑफिस ले आए और गाड़ी के मैकेनिक को बुलाकर वाहन की तलाशी शुरू की. इसी दौरान तस्करी के बिस्कुट कार के इंजन कम्पार्टमेंट के एयर फिल्टर बॉक्स के अंदर छुपा कर रखा गया था.

बिस्कुट पर विदेशी निशान मिले: डीआरआई टीम ने 13 गोल्ड बिस्कुट को जब्त कर लिया है. टीम के सदस्यों के मुताबिक जब्त गोल्ड असल में विदेशी मूल की तस्करी किए गए सोने के हैं, जिन पर विदेशी निशान लगे हुए हैं. सभी गोल्ड बिस्कुट 24 कैरेट है, जो कुछ यूनाइटेड अरब और अन्य देशों का है. सभी गोल्ड बिस्किट बांग्लादेश के रास्ते भारत में तस्करी कर लाया गया था, जिसे बंगाल से किशनगंज लाया जा रहा था.

"गोल्ड बिस्किट का तस्करी कूचबिहार से सिलीगुड़ी के रास्ते किशनगंज में होना था. डीआरआई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जलपाईगुड़ी के एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर शातिर अंदाज में तस्करी को अंजाम दे रहा था. इंजन के अंदर छुपाकर गोल्ड को रखा था. टीम पूछताछ कर रही है. फिलहाल डीआरआई टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है."- रतन बनीक, डीआरआई अधिवक्ता

ये भी पढ़ें: Patna News: ढाई करोड़ के Gold के साथ तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, पावर बैंक में छुपा रखा था सोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.