ETV Bharat / state

बगहा में एक बार फिर आग लगने से दर्जनों घर जले, आग फैल ना जाए इसलिए खुद उजाड़ने लगे अपना आशियाना - Fire In Bagaha - FIRE IN BAGAHA

Fire In Bagaha: बगहा में एक बार फिर आग लगने से तकरीबन 40 घर जल गए. अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा कि आग लगता देख लोग अपने-अपने झोपड़ी के घरों को खुद से तोड़ने लगे ताकि आग गांव में ना फैल जाए. फिलहाल पुलिस द्वारा पीड़ितों को रात गुजारने और उनके भोजन पानी का इंतजाम किया जा रहा है.

Fire In Bagaha
बगहा में एक बार फिर आग लगने से दर्जनों घर जले
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 7:49 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में पछुआ हवा का कहर लगातार जारी है. अभी पिछले हफ्ते ही कई इलाकों में सैकड़ों घर जलकर राख हो गए है. इस आगलगी में कई लोगों की जमा पूंजी जलकर खाक हो गई. वहीं, एक बार फिर से बिहार-यूपी सीमा पर स्थित गंडक दियारावर्ती इलाके में भीषण आगजनी से दर्जनों घर जलकर राख हो गए है.

बथवरिया गांव में अचानक लगी आग: दरअसल, दोपहर को बथवरिया गांव में अचानक आग लग गई. जिसके कारण पूरे इलाके में भारी तबाही मच गई है. सूचना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

तकरीबन 40 घर जल गए: मिली जानकारी के अनुसार, बथवरिया थाना क्षेत्र के खटहा गांव में आग लगने से तकरीबन 40 घर जल गए. आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन चिलचिलाती धूप में ठीक दोपहर के समय आग लगी, जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई. आग की भयावह लपटें देख लोग अपने झोपड़ी का घर खुद से तोड़ने लगे ताकि आग पूरे गांव को अपनी चपेट में ना ले ले.

लोगों का भारी नुकसान हुआ: वहीं, सूचना के बाद बथवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थाने से ही मिनी फायर बिग्रेड की गाड़ी भी गई थी. लेकिन पछुआ हवाओं के कारण आग तेज़ी से फैल गई जिससे घरों में रखे गए लाखों के सामान जलकर खाक हो गया. इस आगजनी में लोगों का भारी नुकसान हुआ है. कई लोगों की जमा पूंजी जलकर राख में तब्दील हो गई है.

"आग से लगभग 40 से ज्यादा घर जले होंगे. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ साथ स्थानीय लोगों और पुलिस बल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. BDO और सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है. फिलहाल स्थानीय स्तर पर राहत व बचाव कार्य जारी है. साथ ही साथ पीड़ितों को रात गुजारने और उनके भोजन पानी का इंतजाम किया जा रहा है." - कामेश कुमार, बथवरिया थानाध्यक्ष

येलो अलर्ट जारी: बता दें कि बथवरिया में हफ्ते भर के अंदर आग लगने की यह दूसरी घटना घटी है. 5 दिन पूर्व यहां के शेरा बाजार में आग लगी थी और सैकड़ों घर जल गए थे. इधर मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को आग से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

इसे भी पढ़े- बगहा में आग लगने से दर्जनों घर जल कर खाक, तीन दिन में जले सैकड़ों घर - Fire In Bagaha

बगहा: बिहार के बगहा में पछुआ हवा का कहर लगातार जारी है. अभी पिछले हफ्ते ही कई इलाकों में सैकड़ों घर जलकर राख हो गए है. इस आगलगी में कई लोगों की जमा पूंजी जलकर खाक हो गई. वहीं, एक बार फिर से बिहार-यूपी सीमा पर स्थित गंडक दियारावर्ती इलाके में भीषण आगजनी से दर्जनों घर जलकर राख हो गए है.

बथवरिया गांव में अचानक लगी आग: दरअसल, दोपहर को बथवरिया गांव में अचानक आग लग गई. जिसके कारण पूरे इलाके में भारी तबाही मच गई है. सूचना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

तकरीबन 40 घर जल गए: मिली जानकारी के अनुसार, बथवरिया थाना क्षेत्र के खटहा गांव में आग लगने से तकरीबन 40 घर जल गए. आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन चिलचिलाती धूप में ठीक दोपहर के समय आग लगी, जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई. आग की भयावह लपटें देख लोग अपने झोपड़ी का घर खुद से तोड़ने लगे ताकि आग पूरे गांव को अपनी चपेट में ना ले ले.

लोगों का भारी नुकसान हुआ: वहीं, सूचना के बाद बथवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थाने से ही मिनी फायर बिग्रेड की गाड़ी भी गई थी. लेकिन पछुआ हवाओं के कारण आग तेज़ी से फैल गई जिससे घरों में रखे गए लाखों के सामान जलकर खाक हो गया. इस आगजनी में लोगों का भारी नुकसान हुआ है. कई लोगों की जमा पूंजी जलकर राख में तब्दील हो गई है.

"आग से लगभग 40 से ज्यादा घर जले होंगे. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ साथ स्थानीय लोगों और पुलिस बल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. BDO और सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है. फिलहाल स्थानीय स्तर पर राहत व बचाव कार्य जारी है. साथ ही साथ पीड़ितों को रात गुजारने और उनके भोजन पानी का इंतजाम किया जा रहा है." - कामेश कुमार, बथवरिया थानाध्यक्ष

येलो अलर्ट जारी: बता दें कि बथवरिया में हफ्ते भर के अंदर आग लगने की यह दूसरी घटना घटी है. 5 दिन पूर्व यहां के शेरा बाजार में आग लगी थी और सैकड़ों घर जल गए थे. इधर मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को आग से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

इसे भी पढ़े- बगहा में आग लगने से दर्जनों घर जल कर खाक, तीन दिन में जले सैकड़ों घर - Fire In Bagaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.