बेतिया: बिहार के बेतिया अपराधी बेखौफ हो गए हैं. शहर में डबल मर्डर की घटना ने पूरे जिले में सनसनी मचा दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र शांति चौक के पास की है. जहां अपराधियों ने दो युवकों की चाकू गोद कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए हैं. बताया जाता है कि थाने में क्राइम मीटिंग चल रही थी, तो वहीं महज 2 किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी.
बेतिया में चाकू से गोदकर दो युवकों की हत्या: इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि हत्या का क्या कारण है. पुलिस उसका भी पता लगाने में जुटी हुई है.
थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर वारदात: बताया जाता है कि जिस वक्त यह वारदात हुई बेतिया के एसपी सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे. आनन फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
"मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चाकू से गोद कर दो लोगों की हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हत्या का क्या कारण है. पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है." -विवेक दीप, सदर, एसडीपीओ
एक आरोपी गिरफ्तार: बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि दो बाइक को जब्त किया गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा एक आरोपी को पड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है. जिसका बेतिया जीएमसीएच में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान पूर्वी करगहिया के रहने वाले हैं जयप्रकाश और मुन्ना साह के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें
बेतिया में पूर्व मुखिया की नृशंस हत्या, अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी - Murder In Bettiah
भतीजों ने लाठी से बुजुर्ग चाचा की कर दी हत्या, महज तीन इंच भूमि का चल रहा था विवाद - Bettiah Murder