ETV Bharat / state

विधानसभा में उठा टिहरी में प्रसूता की मौत का मामला, प्रताप नगर विधायक ने उठाए सवाल, सस्पेंड हुआ डॉक्टर - Maternal death in Lamgaon PHC

Health Minister Dhan Singh Rawat, Health services issue in assembly विधानसभा में आज चौड़ लमगांव PHC में प्रसूता महिला की मौत का मामला उठाया गया. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब दिया. धन सिंह रावत ने मामले पर खेद प्रकट किया. इसके साथ ही उन्होंने PHC में अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर को भी सस्पेंड कर दिया है.

Etv Bharat
विधानसभा में उठा प्रसूता मौत मामला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 3:00 PM IST

विधानसभा में उठा प्रसूता मौत मामला

देहरादून: गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से प्रदेश में बदहाल होती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल पूछे गए. इस दौरान प्रतापनगर विधायक ने चौड़ लमगांव PHC में प्रसूता महिला की मौत का मामला उठाया. जिस पर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रताप नगर PHC के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के तमाम विभागों से संबंधित सवाल विधानसभा में पूछे गए. विधानसभा में दूसरे ही सवाल में हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने धन सिंह रावत के सहकारिता विभाग द्वारा संचालित बैंक को सहकारी समितियां और दूसरे संगठनों में नियुक्तियों में हो रही अनियमितताओं का विषय उठाया. अनुपमा रावत ने सहकारी विभाग में कार्यरत तमाम एजेंसियों के नाम भी मंत्री से पूछे लेकिन मंत्री बताने में असमर्थ रहे.

गोल्डन और आयुष्मान कार्ड का विषय उठा: भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने प्रदेश में मौजूद सभी सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए चलाई जाने वाली गोल्डन कार्ड स्कीम पर सवाल किया. आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज न कर रहे अस्पतालों पर भी सवाल किया गया. जिसमें देहरादून सहित शहर के तमाम बड़े अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज न होने का सवाल भी सदन में पूछा गया. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब दिया. उन्होंने बताया जल्द इन सब पर कार्रवाई चल रही है. सभी अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज हो इसका प्रयास किया जा रहा है.

प्रतापनगर में हुई प्रसूता की मौत के मामले में डॉक्टर सस्पेंड: प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी ने हाल ही में टिहरी गढ़वाल की प्रताप नगर विधानसभा सीट में पड़ने वाले चौड़ लमगांव PHC में प्रसूता को उचित उपचार नहीं मिलने के बाद जिला अस्पताल रेफर करने और रास्ते में ही प्रसूता (जच्चा बच्चा) के दम तोड़ने पर सदन में सवाल पूछा. इस मामले ने सदन में तूल पकड़ा. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस प्रकरण पर खेद प्रकट किया. उन्होंने कहा निश्चित तौर से इस प्रकरण के दौरान लापरवाही हुई है. उन्होंने बताया वहां पर तीन डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन उस दिन वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. जिसके कारण प्रसूता को सुविधा नहीं मिल पाई, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा इस प्रकरण में डॉक्टर को सस्पेंड करने की कार्रवाई सदन के बाद की जाएगी. सदन के बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रताप नगर PHC के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

पढे़ं- बुधवार देर रात विपक्ष के हंगामे के बीच हुई बजट पर चर्चा, आज सदन में गूंज रहा बेरोजगारी का मुद्दा

विधानसभा में उठा प्रसूता मौत मामला

देहरादून: गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से प्रदेश में बदहाल होती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल पूछे गए. इस दौरान प्रतापनगर विधायक ने चौड़ लमगांव PHC में प्रसूता महिला की मौत का मामला उठाया. जिस पर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रताप नगर PHC के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के तमाम विभागों से संबंधित सवाल विधानसभा में पूछे गए. विधानसभा में दूसरे ही सवाल में हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने धन सिंह रावत के सहकारिता विभाग द्वारा संचालित बैंक को सहकारी समितियां और दूसरे संगठनों में नियुक्तियों में हो रही अनियमितताओं का विषय उठाया. अनुपमा रावत ने सहकारी विभाग में कार्यरत तमाम एजेंसियों के नाम भी मंत्री से पूछे लेकिन मंत्री बताने में असमर्थ रहे.

गोल्डन और आयुष्मान कार्ड का विषय उठा: भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने प्रदेश में मौजूद सभी सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए चलाई जाने वाली गोल्डन कार्ड स्कीम पर सवाल किया. आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज न कर रहे अस्पतालों पर भी सवाल किया गया. जिसमें देहरादून सहित शहर के तमाम बड़े अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज न होने का सवाल भी सदन में पूछा गया. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब दिया. उन्होंने बताया जल्द इन सब पर कार्रवाई चल रही है. सभी अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज हो इसका प्रयास किया जा रहा है.

प्रतापनगर में हुई प्रसूता की मौत के मामले में डॉक्टर सस्पेंड: प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी ने हाल ही में टिहरी गढ़वाल की प्रताप नगर विधानसभा सीट में पड़ने वाले चौड़ लमगांव PHC में प्रसूता को उचित उपचार नहीं मिलने के बाद जिला अस्पताल रेफर करने और रास्ते में ही प्रसूता (जच्चा बच्चा) के दम तोड़ने पर सदन में सवाल पूछा. इस मामले ने सदन में तूल पकड़ा. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस प्रकरण पर खेद प्रकट किया. उन्होंने कहा निश्चित तौर से इस प्रकरण के दौरान लापरवाही हुई है. उन्होंने बताया वहां पर तीन डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन उस दिन वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. जिसके कारण प्रसूता को सुविधा नहीं मिल पाई, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा इस प्रकरण में डॉक्टर को सस्पेंड करने की कार्रवाई सदन के बाद की जाएगी. सदन के बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रताप नगर PHC के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

पढे़ं- बुधवार देर रात विपक्ष के हंगामे के बीच हुई बजट पर चर्चा, आज सदन में गूंज रहा बेरोजगारी का मुद्दा

Last Updated : Feb 29, 2024, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.