ETV Bharat / state

देख लीजिए नीतीश जी..! नालंदा में बदमाशों ने RMP डॉक्टर को घर से बुलाकर मारी तीन गोलियां - Criminal shot in Nalanda

नालंदा में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. अपराधियों ने डॉक्टर को गोली मारी है. गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

Firing News Nalanda Etv Bharat
Firing News Nalanda Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 1:27 PM IST

नालंदा : बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. लगता है उन्हें पुलिस का डर नहीं है. तभी तो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में देखने को मिला है.

नालंदा में डॉक्टर को मारी गोली : नालंदा बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं गंभीर हालात में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर हाई स्कूल के समीप की बतायी जाती है. जानकारी के पीड़ित व्यक्ति दीपक कुमार गांव में आरएमपी डॉक्टर है.

इलाज के लिए बुलाया था घर : बताया जाता है कि दीपक कुमार को किसी अंजान व्यक्ति ने कॉल किया और कुर्मिया बीगहा गांव में मरीज के इलाज के लिए घर पर बुलाया. इसके बाद डॉक्टर घर से क्लीनिक पहुंचे और बैग लेकर मरीज के इलाज के लिए बाइक से निकल गए.

बीच रास्ते में मारी गोली : वह गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने तीन गोली मार दी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद पहले निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, उसके बाद वहां से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं : फिलहाल अकबर गांव निवासी दीपक कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि, ''पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.''

नालंदा : बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. लगता है उन्हें पुलिस का डर नहीं है. तभी तो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में देखने को मिला है.

नालंदा में डॉक्टर को मारी गोली : नालंदा बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं गंभीर हालात में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर हाई स्कूल के समीप की बतायी जाती है. जानकारी के पीड़ित व्यक्ति दीपक कुमार गांव में आरएमपी डॉक्टर है.

इलाज के लिए बुलाया था घर : बताया जाता है कि दीपक कुमार को किसी अंजान व्यक्ति ने कॉल किया और कुर्मिया बीगहा गांव में मरीज के इलाज के लिए घर पर बुलाया. इसके बाद डॉक्टर घर से क्लीनिक पहुंचे और बैग लेकर मरीज के इलाज के लिए बाइक से निकल गए.

बीच रास्ते में मारी गोली : वह गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने तीन गोली मार दी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद पहले निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, उसके बाद वहां से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं : फिलहाल अकबर गांव निवासी दीपक कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि, ''पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.''

ये भी पढ़ें :-

नालंदा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, 6 कट्ठा जमीन की खातिर गई जान

नालंदा में दोस्तों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, चाचा की पहले ही हो चुकी है हत्या

Nalanda Crime : भतीजे ने की चाचा की गोली मारकर हत्या.. कई दिनों से चल रहा था संपत्ति विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.