कुल्लू: दिवाली से पहले धनतेरस की रौनक बाजारों में छाई हुई है. धनतेरस के दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं और यही वजह है कि हर साल धनतेरस के दिन बाजार गुलजार रहते हैं. इस बार भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. 29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन आप भी खरीदारी करेंगे लेकिन उससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. धनतेरस के दिन खरीदारी के साथ ही माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा का प्रावधान है.
सोने-चांदी के अलावा क्या खरीदना शुभ ?
धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन आदि की दुकानों पर खूब भीड़ होती है क्योंकि इस दिन इन चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. मगर कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिनकी खरीदारी भक्तों को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. धनतेरस पर खरीदारी में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना माता लक्ष्मी भक्तों से नाराज हो सकती हैं. कुल्लू के आचार्य आशीष कुमार ने बताया कि "धनतेरस के दिन लोगों द्वारा सोने चांदी के अलावा पीतल कांसे के बर्तनों की खरीदारी की जाती है. धनतेरस पर तांबा और पीतल का बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इसके अलावा नया झाड़ू भी खरीद कर घर में लाया जाता है, लेकिन लेकिन कुछ चीजों की खरीदारी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए."
ये भी पढ़ें: लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते वक्त ये 10 गलतियां ना करें, इन बातों का रखें ध्यान ये भी पढ़ें: मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, दिवाली पर घर आएगी सुख समृद्धि! |
धनतेरस पर इन चीजों की न करें खरीदारी
- कांच के बर्तन- धनतेरस के दिन कांच के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में कांच का संबंध राहु से होता है. आचार्य आशीष कुमार के मुताबिक धनतेरस पर कांच के बर्तन खरीदने से व्यक्ति को आने वाले समय में धन की तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
- प्लास्टिक की चीजें- धनतेरस के दिन तरह-तरह की चीजों से बाजार सजा रहता है, इनमें ज्यादातर चीजें प्लास्टिक की होती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि धनतेरस पर भूलकर भी प्लास्टिक से बनी चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. धनतेरस पर ऐसा करना अशुभ माना गया है.
- नुकीली चीजें- धनतेरस के त्योहार पर चाकू, कैंची, सुई जैसी धारदार और नुकीली चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए. मान्यता है कि इन चीजों की खरीदारी से व्यक्ति को घर में दरिद्रता का सामना करना पड़ता है.
- लोहे की चीजें- धनतेरस की खरीदारी के समय लोहे की चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि धनतेरस पर लोहा खरीदने से कुबेर देवता रुष्ठ हो जाते हैं. कुबेर धन के देवता है और धनतेरस से लेकर दिवाली तक माता लक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर देवता की पूजा का भी विधान है.
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी- धनतेरस पर सोने-चांद के गहने खूब खरीदें जाते हैं लेकिन मौजूदा दौर में बाजार में तरह-तरह की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिलती हैं. महिलाओं द्वारा धनतेरस के शुभ अवसर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खरीदारी करने से बचना चाहिए.
- काले कपड़े- धनतेरस के दिन अगर कपड़ों की खरीदारी करने जा रहे हैं तो भूलकर भी इस दिन काले रंग के कपड़े न खरीदें.
कुल्लू के आचार्य आशीष कुमार ने बताया कि धनतेरस के त्योहार पर लोगों को इन 6 चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. वरना इससे घर में दरिद्रता का आ सकती है और व्यक्ति को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. इस दिन सोने-चांदी, कांसे, तांबे और पीतल आदि की खरीदारी करनी चाहिए, क्योंकि ये काफी शुभ माना जाता है.