पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 2133 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा. बिहार सचिवालय सेवा अंतर्गत 1333 सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत 228 सहायक अध्यापक और 572 व्याख्याता को भी नियुक्ति पत्र सौपा गया. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित सिंह भी मौजूद थे. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण का पहला बड़ा कार्यक्रम है.
10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का वादा: 2020 में जब एनडीए की सरकार बनी थी, उस समय बीजेपी की तरफ से 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा किया गया था. वहीं, नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने और सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने भी गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था.
बिहार में नौकरी की होगी भरमार: अब नीतीश कुमार फिर से एनडीए में है और विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा के बाद जवाब में अधिक से अधिक नौकरी देने का फिर से वादा किया है. ऐसे में आने वाले समय में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. आज उसी के तहत 2100 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
'रोजगार मतलब नीतीश सरकार' पोस्टर में सिर्फ नीतीश ही नीतीश, तेजस्वी यादव गायब