झालावाड़. अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जोश और उत्साह का माहौल है. वहीं झालावाड़ में भी इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. जिले के सभी छोटे-बड़े मंदिरों, बाजारों व घरों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है. वहीं पूरे बाजार में दीपावली से रौनक दिखाई दे रही है. बाजारों में मिट्टी के दीयों और आतिशबाजी की डिमांड बढ़ गई है.
शहरवासी एक बार फिर से सोमवार को दीपावली मनाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. देवस्थान विभाग ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए राजकीय और अराजकीय मंदिरों में सजावट, आकर्षक विद्युत रोशनी के साथ-साथ सत्संग, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिले के सभी मंदिर में विशेष आरती व श्रंगार के साथ प्रसाद वितरण के निर्देश दिए हैं. इस महोत्सव को लेकर गढ़ सेवा समिति मां भवानी सेवादल बस स्टैंड ने भी संध्या में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा है.
दिये और आतिशबाजी की डिमांड बढ़ी : सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में मिट्टी के दिए की डिमांड बढ़ गई है. लोग जमकर मिट्टी के दियों की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं शहर में आतिशबाजी की दुकानों पर भी जमकर भीड़ देखी जा रही है. बाजार में अचानक से फूलों की डिमांड भी बढ़ गई है. वहीं मिट्टी के दिए बनाने वाले लोग एक साल में दूसरी दीपावली आने से काफी खुश हैं. महिलाओं के द्वारा सोमवार को घरों के बाहर रंगोली बनाने की तैयारी की जा रही है.