ETV Bharat / state

डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलटी, 1 पुलिसकर्मी की मौत, महिला सिपाही समेत 2 घायल - DARBHANGA ROAD ACCIDENT

दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलट गई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हैं.

darbhanga road accident
दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात डायल 112 की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी सढ़वाड़ा से सिमरी जाने के क्रम में विरदीपुर चौक के पास हादसे का शिकार हो गयी. पुलिस वैन तालाब में पलटने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलटी: दोनों जख्मी पुलिस कर्मी का इलाज DMCH में चल रहा है. वहीं मृत पुलिस कर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी स्व महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान (59) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान चालक जीके झा और सिपाही अर्चना कुमारी के रूप में हुई है.

darbhanga road accident
एक पुलिसकर्मी की मौत, दो जख्मी (ETV Bharat)

एक पुलिसकर्मी की मौत, दो जख्मी: घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में गाड़ी चालक जीके झा ने बताया कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी. इसी दौरान विरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया.

"कुत्ते को बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल के तालाब में पलट गई. हादसे के बाद हमलोगों ने महिला पुलिस कर्मी को बाहर निकाला. उसके बाद पानी के अंदर फंसे शेखर पासवान को निकाला. तब तक उनकी सांसे चल रही थी, लेकिन अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गई."- जीके झा, पुलिसकर्मी सह गाड़ी चालक

darbhanga road accident
दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलटी (ETV Bharat)

थानाध्यक्ष ने क्या कहा? : घटना की सूचना पर सिटी एसपी ने डीएमसीएच पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही मौका-ए-वारदात का भी निरीक्षण किया. वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गड्ढे के चलते यह हादसा हुआ है. रात में कोहरा भी था. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें

दरभंगा में दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम - Darbhanga Road Accident

दरभंगा में पुलिस की गाड़ी पलटी, सिपाही की मौत, पिकअप वैन का पीछा करने के दौरान हादसा - Police died in Darbhanga accident

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात डायल 112 की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी सढ़वाड़ा से सिमरी जाने के क्रम में विरदीपुर चौक के पास हादसे का शिकार हो गयी. पुलिस वैन तालाब में पलटने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलटी: दोनों जख्मी पुलिस कर्मी का इलाज DMCH में चल रहा है. वहीं मृत पुलिस कर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी स्व महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान (59) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान चालक जीके झा और सिपाही अर्चना कुमारी के रूप में हुई है.

darbhanga road accident
एक पुलिसकर्मी की मौत, दो जख्मी (ETV Bharat)

एक पुलिसकर्मी की मौत, दो जख्मी: घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में गाड़ी चालक जीके झा ने बताया कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी. इसी दौरान विरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया.

"कुत्ते को बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल के तालाब में पलट गई. हादसे के बाद हमलोगों ने महिला पुलिस कर्मी को बाहर निकाला. उसके बाद पानी के अंदर फंसे शेखर पासवान को निकाला. तब तक उनकी सांसे चल रही थी, लेकिन अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गई."- जीके झा, पुलिसकर्मी सह गाड़ी चालक

darbhanga road accident
दरभंगा में डायल 112 की गाड़ी तालाब में पलटी (ETV Bharat)

थानाध्यक्ष ने क्या कहा? : घटना की सूचना पर सिटी एसपी ने डीएमसीएच पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही मौका-ए-वारदात का भी निरीक्षण किया. वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गड्ढे के चलते यह हादसा हुआ है. रात में कोहरा भी था. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें

दरभंगा में दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम - Darbhanga Road Accident

दरभंगा में पुलिस की गाड़ी पलटी, सिपाही की मौत, पिकअप वैन का पीछा करने के दौरान हादसा - Police died in Darbhanga accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.