ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा: द राइज' के 3 साल पूरे, 'पुष्पा 2' से कमाई में पीछे, लेकिन इस मामले में आगे है फिल्म - PUSHPA THE RISE

'पुष्पा: द राइज' के आज 17 दिसंबर को 3 साल पूरे हो गये हैं. पुष्पा 2 से पुष्पा 1 इस मामले में आगे है.

Pushpa The Rise completes three years
'पुष्पा: द राइज' के 3 साल पूरे (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 2 hours ago

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पुष्पा 2 द रूल से रूल कर रहे हैं. पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 12 दिन पूर कर लिए हैं. इन 12 दिनों में पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कमाई में 1500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. आज 17 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 अपना दूसरा हफ्ता पूरा करने जा रही है. वहीं, आज 17 दिसंबर से याद आया कि आज से तीन साल पहले पुष्पा द राइज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 17 दिसंबर 2021 को अल्लू अर्जुन ने फिल्म 'पुष्पा-द राइज' से बॉक्स ऑफिस पर राज किया था.

पुष्पा द राइज का कलेक्शन

बता दें, पुष्पा द राइज ने भारत में पहले दिन 45.78 करोड़ रुपये से खाता खोला था और वहीं पुष्पा 2 ने 180 करोड़ रुपये से खाता खोला था. पुष्पा द राइज ने भारत में कुल नेट कलेक्शन 267.55 करोड़ रुपये किया था, जबकि पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये से खाता खोला था. पुष्पा द राइज ने वर्ल्डवाइड 350.1 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 36.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पुष्पा द राइज को 150 करोड़ और पुष्पा 2 को 300 करोड़ के बजट में बनाया गया है.

पुष्पा 2 का कलेक्शन

वहीं, पुष्पा 2 रिलीज के 12 दिनों में 1409 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड और भारत में 1000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने जा रही है. पुष्पा 2 को लेकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म दंगल और बाहुबली 2 को के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है. बता दें, फिल्म ने भारत की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है.

पुष्पा द राइज के आगे पुष्पा 2 फेल कैसे?

बता दें, पुष्पा द राइज बस एक मामले में पुष्पा 2 से आगे हैं. और वो हैं फिल्म के गाने. पुष्पा फ्रेंचाइजी के देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है. वहीं, पुष्पा 1 के सभी गानें ऊं अंटावा, श्रीवल्ली, सामी-सामी हिट रहे हैं. वहीं, पुष्पा 2 के गाने पीलिंग, पुष्पा-पुष्पा और किसिक ज्यादा हिट नहीं हो सके हैं.

ये भी पढे़ं :

प्रोड्यूसर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा फिर भी फ्लॉप हुईं ये बिग बजट फिल्में, लिस्ट में साउथ सिनेमा भी शामिल - ENTERTAINMENT YEAR ENDER 2024

'दंगल' और 'बाहुबली 2' को पछाड़ देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनेगी 'पुष्पा 2'?, जानिए क्या कहे रहे आंकड़े - HIGHEST GROSSING FILMS

'पुष्पा 2' ने किया 1400 करोड़ रु का आंकड़ा पार, अब OTT पर इस दिन रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म - PUSHPA 2 OTT RELEASE DATE

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पुष्पा 2 द रूल से रूल कर रहे हैं. पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 12 दिन पूर कर लिए हैं. इन 12 दिनों में पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कमाई में 1500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. आज 17 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 अपना दूसरा हफ्ता पूरा करने जा रही है. वहीं, आज 17 दिसंबर से याद आया कि आज से तीन साल पहले पुष्पा द राइज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 17 दिसंबर 2021 को अल्लू अर्जुन ने फिल्म 'पुष्पा-द राइज' से बॉक्स ऑफिस पर राज किया था.

पुष्पा द राइज का कलेक्शन

बता दें, पुष्पा द राइज ने भारत में पहले दिन 45.78 करोड़ रुपये से खाता खोला था और वहीं पुष्पा 2 ने 180 करोड़ रुपये से खाता खोला था. पुष्पा द राइज ने भारत में कुल नेट कलेक्शन 267.55 करोड़ रुपये किया था, जबकि पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये से खाता खोला था. पुष्पा द राइज ने वर्ल्डवाइड 350.1 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 36.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पुष्पा द राइज को 150 करोड़ और पुष्पा 2 को 300 करोड़ के बजट में बनाया गया है.

पुष्पा 2 का कलेक्शन

वहीं, पुष्पा 2 रिलीज के 12 दिनों में 1409 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड और भारत में 1000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने जा रही है. पुष्पा 2 को लेकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म दंगल और बाहुबली 2 को के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है. बता दें, फिल्म ने भारत की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है.

पुष्पा द राइज के आगे पुष्पा 2 फेल कैसे?

बता दें, पुष्पा द राइज बस एक मामले में पुष्पा 2 से आगे हैं. और वो हैं फिल्म के गाने. पुष्पा फ्रेंचाइजी के देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है. वहीं, पुष्पा 1 के सभी गानें ऊं अंटावा, श्रीवल्ली, सामी-सामी हिट रहे हैं. वहीं, पुष्पा 2 के गाने पीलिंग, पुष्पा-पुष्पा और किसिक ज्यादा हिट नहीं हो सके हैं.

ये भी पढे़ं :

प्रोड्यूसर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा फिर भी फ्लॉप हुईं ये बिग बजट फिल्में, लिस्ट में साउथ सिनेमा भी शामिल - ENTERTAINMENT YEAR ENDER 2024

'दंगल' और 'बाहुबली 2' को पछाड़ देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनेगी 'पुष्पा 2'?, जानिए क्या कहे रहे आंकड़े - HIGHEST GROSSING FILMS

'पुष्पा 2' ने किया 1400 करोड़ रु का आंकड़ा पार, अब OTT पर इस दिन रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म - PUSHPA 2 OTT RELEASE DATE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.